धरमपुरा मामलें का निकला सर्वमान्य हल
कवर्धा/ धरमपुरा में जैतखाम मामलें का सर्वमान्य हल निकल गया है। ग्राम में स्थापित जैतखाम को उसी स्थान पर रखने ग्राम के अलग-अलग समुदाय के लोगों ने अपनी सहमति दी है। इस निर्णय पर समस्त ग्रामवासियों ने हर्ष जताया है।
कवर्धा विकासखंड अंतर्गत धरमपुरा में जैतखाम स्थापित किया गया था। उसके स्थल को लेकर आपत्ति आई तो सतनामी समाज व अन्य समुदायों के प्रतिनिधियों की कई दौर की बैठक कवर्धा के विधायक व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के राधानी स्थित शासकीय निवास कार्यालय में उनकी उपस्थिति में हुई। धरमपुरा के समस्त समुदाय के लोगों की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जहां पर जैतखाम स्थित है वहां पर ही रहेगा। जैतखाम से लगे सार्वजनिक भूमि का उपयोग पूर्ववत् रहेगा।