प्रदेश कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के महामंत्री हाशमी ने धमतरी का मिनी चित्रकूट नरहरा जलप्रपात को सर्व सुविधा युक्त पर्यटन स्थल बनाने की मांग राज्यमंत्री से की

प्रदेश कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के महामंत्री हाशमी ने धमतरी का मिनी चित्रकूट नरहरा जलप्रपात को सर्व सुविधा युक्त पर्यटन स्थल बनाने की मांग राज्यमंत्री से की

 

रायपुर/16 अगस्त 2019। छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष मोहम्मद अमज़द के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री अवैश हाशमी ने छ ग शासन की राज्यमंत्री एवं सिहावा विधायक लक्ष्मी ध्रुव से मुलाकात कर जिला धमतरी सिहावा रोड कुकरेल से बाज़ार कुर्रीडीह मार्ग मे ग्राम कोटरवाही से नरहरा धाम जलप्रपात तक बेहतरीन मार्ग बनवाने एवं नरहरा जलप्रपात को सर्व सुविधा युक्त पर्यटन स्थल बनाने की मांग रखा।


झुग्गी झोपड़ी कांग्रेस प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री अवैश हाशमी ने राज्यमंत्री को बताया कि जिला धमतरी का नरहरा जलप्रपात जो मिनी चित्रकूट की भाति दिखता है इस नरहरा जलप्रपात को सर्व सुविधा युक्त पर्यटन स्थल बनाया जाये साथ ही यहां स्टाफडेम बनाने का सुझाव दिया स्टाफडेम के बनने से यहां बारहों महीना पानी भरा रहेगा पानी भरे रहने से आसपास का वाटर लेबल बना रहेगा एवं इससे झरना भी बारहों महीना बहता रहेगा झरना बहने से खुबसूरत नज़ारों के साथ-साथ यहां का वातावरण भी अच्छा रहेगा और आसपास के किसानों को डबल फसल करने में भी सुविधा मिलेगी।
जिला धमतरी मे गंगरेल,रुद्री एवं माड़मसिल्ली की तरह एक और धमतरी के साथ-साथ आपके विधानसभा क्षेत्र के बेहतरीन पर्यटन स्थल जो कुदरती खुबसूरती बिखेरता आ रहा नरहरा जलप्रपात को सर्व सुविधा युक्त पर्यटन स्थल बनाना बहुत ही आवश्यक है जो धमतरी के साथ-साथ छत्तीसगढ के लिए गौरव साबित होगा।
छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री अवैश हाशमी की बातो को राज्यमंत्री लक्ष्मी ध्रुव ने गम्भीरता से लिया और आस्वस्त किया ।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *