‘‘सामाजिक सुरक्षा, महिला सशक्तीकरण एवं श्रमिक कल्याण’’ के लिए टास्क फोर्स के सदस्यों से व्यवहारिक सुझाव देने का आग्रह
रायपुर, 07 दिसम्बर 2021/ राज्य योजना आयोग के ‘‘सामाजिक सुरक्षा, महिला सशक्तीकरण एवं श्रमिक कल्याण’’ विषय पर गठित टास्क फोर्स के प्रथम बैठक मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री रूचिर गर्ग की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
मुख्यमंत्री जी के सलाहकार श्री रुचिर गर्ग ने बैठक में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि योजना आयोग द्वारा गठित टास्क फोर्सेस के ध्येय वाक्य ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ‘़ के इर्दगिर्द घूमता है। यह नागरिक केंद्रित दृष्टिकोण, कृषि विकास, अर्थव्यवस्था की बेहतरी, छत्तीसगढ़ वासियों के मान, सम्मान एवं स्वाभिमान, महिला एवं कमजोर तबके के सशक्तिकरण, अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहंुच आदि को केंद्र में रखकर गठित किया गया है। उन्होंने टास्क फोर्स एवं वर्किंग ग्रुप के सदस्यों से प्रदेश के विकास हेतु प्रभावी व क्रियान्वयन योग्य व्यवहारिक सुझाव देने का आग्रह किया।
डॉ. के. सुब्रमणियम ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के अनुमोदन उपरांत आयोग द्वारा राज्य के विकास से जुड़े 14 विषयों पर टास्क फोर्सेस का गठन किया है। जिनमें देश व प्रदेश से विषय-विशेषज्ञों को शामिल किया गया है। आयोग द्वारा सामाजिक सुरक्षा, महिला सशक्तीकरण एवं श्रमिक कल्याण पर भी एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है, टास्क फोर्स के अंतर्गत 05 कार्य-समूहों का गठन महिला सशक्तीकरण, श्रमिक कल्याण, निःशक्तजन कल्याण उभयलिंगी व्यक्तियों का पुनर्वास वरिष्ठ नागरिक एवं निराश्रित बेघर भिक्षुक तथा नशा पीड़ित व्यक्तियों के पुनर्वास संबंधी मुद्दों पर किया गया है एवं उनकी संदर्भ शर्तें भी निर्धारित की गयी हैं।
वर्किंग ग्रुप के अध्यक्षों ने शासन के घोषणा पत्र, संबंधित मुद्दों पर राज्य की वर्तमान स्थिति, सतत विकास लक्ष्यों मंें स्थिति, विभाग द्वारा संचालित योजनााओं एवं कार्यक्रमों, संसाधनों की उपलब्धता आदि की जानकारी हेतु विभागों से सक्रिय सहयोग की अपेक्षा की। बैठक में निर्णय लिया गया कि टास्क फोर्स के अंतर्गत गठित वर्किंग ग्रुप का कार्य समूहवार बैठक शीघ्र ही आयोजित की जायेगी एवं टास्क फोर्स का प्रतिवेदन ठोस सुझावों के साथ प्रस्तुत किया जाएगा। संयुक्त संचालक राज्य योजना आयोग की संयुक्त संचालक डॉ. वत्सला मिश्रा ने बैठक के अंत में सभी का आभार जताया।
बैठक में श्री अमिताभ बेहार, सीईओ, ऑक्सफैम नई दिल्ली, श्री बिराज पटनायक कार्यकारी निदेशक, एन एफ आई, श्री अखिल पाल, एक्सक्यूटिव डायरेक्टर, सेंस इंटरनेशनल, अहमदाबाद, डॉ. इंदु प्रकाश सिंह, सदस्य, एसएलएसएमसी, दिल्ली, श्रीमती ईशा शेखर, स्वतंत्र सलाहकार, नई दिल्ली प्रो. देबजीत मित्रा एसओसीआरएटीयूएस भुबनेश्वर, प्रो. केशव वाल्के मातृ सेवा संघ संस्थान, सुश्री अरुंधति कुलकर्णी, अध्यक्ष स्पेशल ओलंपिक्स छत्तीसगढ़, श्री पापी देवनाथ, फाउण्डर, ट्रांसमेन छत्तीसगढ़ नेटवर्क, रायपुर, सुश्री सौम्या टी गुप्ता, सचिव, द हमसफर ट्रस्ट, सुश्री विद्या राजपूत, पूर्व सदस्य तृतीय लिंग कल्याण बोर्ड, रायपुर सुश्री रवीना बरिहा, पूर्व सदस्य तृतीय लिंग कल्याण बोर्ड, रायपुर श्री के.पी. सक्सेना सीनियर सिटिजन वेलफेयर फोरम छत्तीसगढ़, श्री शुभंकर बिश्वास, स्टेट हेड (छत्तीसगढ़) हेल्पएज इण्डिया ने वर्चुअल माध्यम से बैठक में शामिल होकर अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।