स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम का संदेश
स्वाधीनता की 72वी. वर्षगांठ पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई स्वीकार करें
आजादी यह पर्व, हमारा गौरवशाली पर्व है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की अगुवाई में कांग्रेस के सिपाहियों ने देश के हर कोने में आजादी की पुकार लागई और एक ऐसा आंदोलन छेड़ा, जिसकी कोई मिसाल नही मिलती। शांति और आहिंसा के इस आंदोलन में कौमी-एकता के बिगुल बजाए तथा स्वाधीन राष्ट्र की उन्नति की नींव रखी। आज स्वाधीनता दिवस के पावन अवसर पर हम, उन सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धा एवं गर्व से स्मरण करते है, सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, राजगुरू, अश्फाकउल्ला ही, नही हमारे वीर आदिवासी शहीद वीर नारायण सिंह, टाटिया भील तथा बिरसा मुण्डा जैसे अनगिनत सपूतों के बलिदान को कभी बिसराया नही जा सकता।
राष्ट्र के तिरंगे की छत्रछाया में देश के लिए, देशवासियों के लिए, जो सपने बुने तथा स्वाधीनता के महान संग्राम को जिन्होंने अपने त्याग और बलिदान की ज्योति से प्रकाशमान किया उनमें लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक, लाला लाजपत राय, गोपालकृष्ण गोखले, पं. मोतीलाल नेहरू, नेताजी सुभाषचंद बोस, देशबंधु चितरंजन दास, बाबू राजेन्द्र प्रसाद, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन, पं. जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभ भाई पटेल, डॉ भीमराव अंबडेकर सरोजनी नायडू, आचार्य कृपलानी, मौलाना अबुल कलाम आजाद, लाल बहादूर शास्त्री, हमारी राष्ट्रीयता के प्रतीक बने। श्रीमती इंदिरा गांधी एवं राजीव गांधी के कुशल नेतृत्व में स्वाधीनता के पश्चात देश निरंतर आगे बढ़ा।
स्वाधीनता आंदोलन का संघर्ष छत्तीसगढ़ में भी बड़े-बड़े शहरो के साथ-साथ नगरों एवं कस्बों से होता हुआ आदिवासी बाहुल्य बस्तर तथा सरगुजा में अपने बलिदान का इतिहास रचता हुआ पूरे छत्तीसगढ़ के हर रहवासी के दिलों की धड़कनों में समाता चला गया। क्रांतिकुमार भारती, पं. सुरन्दरलाल शर्मा, डॉ. राघवेन्द्र राव, बैरिस्टर छेदीलाल, यति यतनलाल, माधवराव सप्रे, पं. लोचन प्रसाद पांडेय, वामन राव लाखे, डॉ. खूबचंद बघेल, पं. लक्ष्मीनारायण दास, ठाकुर प्यारेलाल सिंह तथा मौलाना अब्दुल रउफ जैसे हजारों वीर सेनानियों के हम कृतज्ञ है।
मित्रों, भाजपा के 15 वर्षो के कुशासन तथा भ्रष्टाचार से त्रस्त होकर राज्य की जनता ने भाजपा सरकार को उखाड़ फेंका। राज्य की जनता ने बहुत उम्मीदों से हमें आर्शिवाद दिया तथा अभुतपूर्व जनादेश दिया और भाजपा 15 विधायकों में सिमट कर रह गयी, राज्य में कांग्रेस की सरकार ने सत्ता संभालने के तत्काल बाद से ही, तीव्र गति से जनहितैषी फैसले लिये। शपथ लेने के 2 घंटे के बाद ही, माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने किसानों के कर्जा माफ का आदेश कर दिया और मात्र 7 माह की अल्पावधि में ही, कांग्रेस सरकार ने अनेकों ऐतिहासिक निर्णय लेकर उनका क्रियान्वयन भी सुनिश्चित किया है। नरवा-गरूवा-घुरूवा-बाड़ी, कांग्रेस सरकार की गांवो के आर्थिक उन्नति की इस योजना की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना हो रही है।
साथियों, आदरणीय श्री राहुल गांधी जी के मार्गदर्शन माननीय श्री पी.एल. पुनिया के दिशा-निर्देश के अनुरूप तथा प्रदेश के प्रिय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं उनके मंत्रीमंडल के साथियों ने जनहित के निर्णय लेकर, पिछले 7 माह के एक इतिहास रचा है। प्रदेश के किसानों को देश में सबसे ज्यादा 2500 रूपये प्रति क्विंटल में धान खरीदी में किसानों को लगभग 6 हजार करोड़ रूपये का भुगतान किया। प्रदेश के इतिहास में पहली बार 19 लाख किसानों का करोड़ो रूपये का अल्पकालीन कृषि ऋण माफ किया गया। 400 यूनिट तक बिजली बिला हाफ किया गया, गरीबो को 35 किलाग्राम तथ एपीएल परिवारों को भी 10 रूपये किलो चांवल दिया जा रहा है, 5 डिस्मिल से छोटे भू-खण्डों पर से खरीदी-बिक्री पर से रोक हटी तथा रजिस्ट्री शुल्क 4 से घटाकर 2 प्रतिशत कर दिया गया। इसके साथ ही, अब फिर से हर परिवार का राशन कार्ड बनना आरंभ हो चुका है। जमीन की कलेक्टर गाईडलाईनदर 30 प्रतिशत कम कर दी गई। व्यपारियों को राहत देने गुमास्ता लाईसेंस को लाइफ टाईम के लिये किया गया। छत्तीसगढ़ी संस्कृति के संरक्षण हेतु तीज, हरेली, कर्मा जयंती, छठ पूजा तथा विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश घोषित किये गये। दिसम्बर 2018 के पहले मकान बनाकर रहले वाले परिवारों को 30 वर्षो का पट्टा वितरित किया गया। 12वीं तक बच्चों को निःशुल्क शिक्षा का अधिकार दिया गया। युवाओं को रोजगार देने कालेजो के असिस्टेंट प्रोफेसर शिक्षक, पुलिस, नर्स तथा खेल अधिकारी की नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ की गई। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार की गई। दिव्यांगजनों के विवाह की राशि 50 हजार से बढ़ाकर, 1 लाख की गयी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, रसोईया तथा सहायिकायों का मानदेय बढ़ाया गया। 166 नगरीय-निकायों की सफाई बहनों का मानदेय 1000 रूपये बढ़ाया गया। कुपोषण दूर करने के लिये, आदिवासी अंचलो में 2 किलोग्राम चना एवं गुड़ के साथ, शिशुवती माताओं को दूध, केला वितरण किया जा रहा है। पूरे प्रदेश के हाट-बजारों में स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा सुविधा जैसे अनेक जनकल्याणकारी कार्य हमारी कांग्रेस सरकार कर रही है।
मित्रों माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार की प्राथमिकताएं जनसामान्य के विकास, उन्नति एवं कल्याण के लिये समर्पित है। प्रदेश के सभी मंत्रीगण क्रमशः प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में बैठकर हर सप्ताह जनसमस्याओं को सुनते है, उनका निराकरण करते है और प्रदेश के हित और जनता की खुशहाली के लिये कार्यरत है। इसके साथ ही, स्वंय हमारे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, हर सप्ताह बुधवार को अपने आवास में जन-चौपाल लगाकर आमजनता की समस्याओं का निराकरण कर रह है। यह सरकार निरंतर माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य के गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का संकल्प लेकर प्रदेश के खुशहाली के सपनों को साकार करने हेतु हर संभव प्रयत्नशील है। राज्य से गरीबी, बीमारी, बेरोजगारी, निरक्षरता, कुपोषण मिटाने हेतु तथा एक खुशहाल स्वस्थ्य एवं शिक्षित छत्तीसगढ़ बनाने के महान लक्ष्य को प्राप्त प्राप्त करने हेतु तन-मन-धन से कांग्रेस सरकार समर्पित है।
मित्रों नगरीय-निकाय चुनाव में अब कुछ ही माह शेष है, अब हमें एकजुटता के साथ इन चुनाव के द्वारा कांग्रेस को विजयश्री दिलाना है। जनहित ही, हमारा उद्देश्य है, खुशहाली हमारा लक्ष्य है और प्रदेशवासियों की सेवा हमारा कर्तव्य।
जय हिन्द, जय छत्तीसगढ़