गुरु अगमदास जयंती पर्व एवं दो दिवसीय सतनामी स्वाभिमान दिवस आयोजित…लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार होंगे शामिल

गुरु अगमदास जयंती पर्व एवं दो दिवसीय सतनामी स्वाभिमान दिवस आयोजित…लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार होंगे शामिल

रायपुर, 06 दिसम्बर 2021/ जगत गुरु अगमदास जयंती पर्व, सतनामी स्वाभिमान दिवस व दो दिवसीय गुरुदर्शन मेला आज मंदिर हसौद में आयोजित हुआ। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी  जगतगुरु अगमदास गुरुद्वारा सतनाम शक्ति केंद्र मंदिर हसौद में राज्य स्तरीय जयंती पर्व, सतनामी स्वाभिमान दिवस व गुरु दर्शन मेला का आयोजन किया गया है। इस भव्य आयोजन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार 7 दिसंबर को शामिल होंगे।

गुरु प्रवक्ता डॉ. एम के कौशल ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 6-7 दिसंबर को जगत गुरु अगमदास जयंती पर्व का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि आज 6 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे गुरुगद्दी आसन परिवर्तन व ज्योति प्रज्जवलित की गई। सुबह 11 बजे पवित्र जैतखाम सजावट पालो, पताका की तैयारी की गई और शाम 5 बजे गुरुगद्दी आरती पूजा के बाद रात्रि 8 बजे सत्संग व चौका भजन का कार्यक्रम आयोजन किया गया।  उन्होंने बताया कि 7 दिसम्बर को परम पूज्य गुरुबाबा घासीदास जी के 6वें वंशज गुरूगद्दी नशीन व लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। डॉ. कौशल ने बताया कि 7 दिसम्बर को सुबह 10 बजे पंथी,डीजे, अखाड़ा, ध्वजावाहक, बाइक रैली, गुरूद्वारा से सतनाम सदन रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 12.30 बजे प्रख्यात लोक गायिका उषा बारले व उनके साथियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मंदिर हसौद स्थित गुरूद्वारा में किया जाएगा। दोपहर 2 बजे मंदिर हसौद बस स्टैण्ड में शौर्य प्रदर्शन व मंत्री गुरू रूद्रकुमार का स्वागत किया जाएगा। 3 बजे गुरूगद्दी पूजा पवित्र जैतखाम में पालो चढ़ावा व गुरूमंत्र का कार्यक्रम रखा गया है। इसके उपरांत 3.30 बजे जगत गुरू व लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार का स्वागत सत्कार एवं उनका उद्बोधन का कार्यक्रम रखा गया है। डॉ. कौशल ने सतसमाज के लोगों से आयोजन के दौरान राज्य शासन द्वारा कोविड-19 के लिए जारी गाइड लाईन का विशेष पालन करने की अपील की है।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *