छग कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री हाशमी के साथ झुग्गी झोपड़ी बस्तीवासियो ने कलेक्टर,महापौर और आयुक्त से मिलकर जल्द आवास बनवाने की मांग की
1100 झुग्गी झोपड़ी वालों को पीएम आवास का इंतजार
डेढ़ साल से 1100 झुग्गी झोपड़ी परिवारों का आवास न बनाकर केंद्र सरकार ने झुग्गी झोपड़ी वालों का सपना चकनाचूर ही नहीं बल्कि उनकी भावनाओं की धज्जियां उड़ाई है – नवागांव वार्डवासी
धमतरी. नगर पालिक निगम और कलेक्टर जनदर्शन में नवागांव वार्डवासियों ने छग प्रदेश काग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री अवैश हाशमी के साथ पहुंचकर पीएम आवास की मांग की। बताया कि शहर के लगभग 1100 झुग्गी -झोपड़ी परिवार अपनी झुग्गी -झोपड़ी को केंद्र शासन योजना के तहत पीएम आवास बनाने के लिए सारी प्रक्रिया पूर्ण कर चुके है। झुग्गी- झोपड़ी परिवार वाले साल -डेढ़ साल से नगर पालिक निगम धमतरी के चक्कर काट रहे हैं। बीते हुए बारिश के मौसम में लगातार बारिश होने से ज्यादातर लोगों के घरों की स्थिति एकदम दयनीय थी, छतों से पानी टपक रहा था एवं कई घरों में पानी भर गया था। जर्जर भवनों में कभी हादसा भी हो सकता है। लगभग 1100 झुग्गी-झोपड़ी परिवार के लोगों का धमतरी नगर पालिक निगम धमतरी के डी.पी.आर. में नाम दर्ज होकर निगम की सारी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद भी ये लोग नगर पालिक निगम के चक्कर काट रहे हैं एवं इस आस में बैठे हैं कि कब शासन द्वारा झुग्गी -झोपड़ी वालों को पीएम आवास योजना के तहत आवास बनाने की अनुमति मिले।नगर पालिक निगम में फॉर्म भर चुके शहर के 1100 परिवार जिनका डी.पी.आर. में नाम आ चुका है ऐसे झुग्गी- झोपड़ी और जरूरत मंद लोगों को इनकी झुग्गी- झोपड़ी की दयनीय स्थिति एवं जर्जर मकान का खस्ता हालात को देखते हुए शासन की योजना का लाभ जल्द से जल्द दिया जाना अति आवश्यक है। नवागांव वार्ड के पार्षद एवं छ ग प्रदेश कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री हाशमी ने कहा कि आवेदन में लिखी सारी परिस्थितियों को देखते हुए शहर धमतरी के लगभग 1100 झुग्गी-झोपड़ी परिवार साल -डेढ साल से आवास योजना के तहत पक्का आवास बनाने की राह ताक रहे है इन्हें शासन की पीएम आवास योजना के तहत 1100 परिवारों को जल्द से जल्द आवास बनवाने की मांग कलेक्टर,महापौर विजय देवांगन और आयुक्त मनीष मिश्रा से कर ज्ञापन सौंपा।महापौर विजय देवांगन ने कहा कि शहर के झुग्गी झोपड़ी और जरूरतमंद 1100 परिवारों का नगर पालिक निगम द्वारा सारी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है और कई बार शासन को इसकी जानकारी प्रेषित की गई है केंद्र शासन द्वारा अभी तक राशि नहीं मिला राशि मिलते ही तत्काल हम आवास निर्माण कार्य शुरू करवा देंगें।कलेक्टर महोदय से मुलाकात नहीं होने पर अपर कलेक्टर श्री अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि हम आपके आवेदन और मांग को कलेक्टर महोदय को अवगत कराएंगे और जो उचित होगा उस पर कार्य किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री अवैश हाशमी के साथ पूनिया बाई कंवर, अशरीफुन्निशा,सलमा बेगम, नाजमा बेगम,अल्फिया बानो,यास्मीन बेगम,प्रेम बाई ध्रुव,शेख नुर कुरैशी,खतीजा बेगम आदि उपस्थित थे।