’जनचौपाल, भेंट-मुलाकात: जरूरतमंदों को मिली छोटे-मोटे व्यवसाय शुरू करने सहायता’, विभिन्न संघों के प्रतिनिधियों और आमजनों ने शासन की योजनाओं के लिए किया आभार

’जनचौपाल, भेंट-मुलाकात: जरूरतमंदों को मिली छोटे-मोटे व्यवसाय शुरू करने सहायता’, विभिन्न संघों के प्रतिनिधियों और आमजनों ने शासन की योजनाओं के लिए किया आभार
रायपुर, 14 अगस्त 2019/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास पर आयोजित ‘जनचौपाल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में प्रदेश में  विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में आए नागरिकों और प्रतिनिधिमण्डलों ने भेंट की। मुख्यमंत्री के घर के द्वार आगंतुकों के लिए खुले रहे। मुख्यमंत्री ने नागरिकों की समस्याओं को सुना और उनके सुझावों, जनहितकारी योजनाओं के संबंध में उनके विचारों से भी अवगत हुए। मुख्यमंत्री ने आत्मीयता के साथ नागरिकों से बातचीत की और उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देश जारी किए।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की संवेदनशीलता से आज जन चौपाल, भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में जरूरतमंदों को अपना स्वयं का छोटा-मोटा व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए भी सहायता मिली ।
कबीरधाम जिले के बोडला विकासखंड के ग्राम कांपा से आए राजा राम साहू ने मुख्यमंत्री को बताया कि वे अपने गांव में एक मोटरसाइकिल का गैरेज प्रारंभ करना चाहते हैं। उन्होंने मोटरसाइकिल मरम्मत का काम सीखा है और इस काम के जरिए उनके परिवार का पालन पोषण संभव हो सकेगा। मुख्यमंत्री ने उनकी बातें सहानुभूतिपूर्वक सुनीं और मोटरसाइकिल गैरेज प्रारंभ करने के लिए दस हजार रूपए की सहायता राशि स्वेच्छानुदान से मंजूर कर दी।
बिलासपुर जिले के मस्तूरी की श्रीमती रेखा बाई गेंदले ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें बताया कि वे अपने घर पर ही होटल का व्यवसाय प्रारंभ करना चाहती हैं, इसके लिए उन्हें आर्थिक सहायता की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने उन्हें दस हजार रूपए की राशि स्वेच्छानुदान से स्वीकृत की।
मुख्यमंत्री निवास में आयोजित जन चौपाल भेंट-मुलाकात में कृषि साख सहकारी समिति के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर कृषि क्षेत्र में किसान ऋण माफी, 2500 रू. प्रति किण्टल धान खरीदी मूल्य सहित अन्य निर्णय के लिए सरकार का आभार व्यक्त कर सहकारी समितियों की माँग व समस्या के सम्बंध में ज्ञापन दिए।
जनचौपाल भेंट-मुलाकात में कसडोल निवासी श्री पतीराम जायसवाल ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से मिलकर ग्राम सुराजी योजना के नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी के लिए आभार व्यक्त किया। श्री पतीराम कृषि के क्षेत्र में 25 राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार प्राप्त किए हुए है।
’जन चौपाल: मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय चौंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए एक खिलाड़ी को मंजूर की पचास हजार रूपए की राशि’
रायपुर, 14 अगस्त 2019/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास पर आयोजित जन-चौपाल, भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में रायपुर के खिलाड़ी श्री अंशुमान शर्मा को अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड चैंपियनशीप में शामिल होने के लिए पचास हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वेच्छानुदान से मंजूर की है।
दलदल सिवनी निवासी श्री अंशुमान शर्मा ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें बताया कि चीन के झाऊजुआंग में 23 से 27 अक्टूबर तक सीनियर वर्ल्ड मिनी गोल्फ चैंपियनशीप आयोजित की जा रही है। इस अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशीप में उन्हें देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है। उन्होंने मुख्यमंत्री से  इस चैंपियनशीप में चीन जाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने उन्हें  पचास हजार की राशि अपने स्वेच्छानुदान से स्वीकृत करते हुए उन्हें चैंपियनशीप में सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।
’जनचौपाल, भेंट-मुलाकात: मुख्यमंत्री ने अनेक जरूरतमंद 
मरीजों को स्वीकृत की आर्थिक सहायता’
रायपुर, 14 अगस्त 2019/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास पर आयोजित जन-चौपाल, भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में अनेक जरूरतमंद मरीजों को स्वेच्छानुदान से आर्थिक सहायता मंजूर की।
उन्होंने गुंडरदेही विकासखंड के ग्राम जुनवानी निवासी श्री अमृत लाल साहू को पेट की बीमारी के इलाज के लिए बीस हजार रूपए, जशपुर जिले की कांसाबेल विकासखंड के ग्राम देवरी की श्रीमती जोशीमती बाई को इलाज के लिए दस हजार रूपए की सहायता राशि की मंजूरी प्रदान की। जोशमती बाई लकवा से पीड़ित हैं।
श्री बघेल ने भिलाई के रिसाली निवासी श्रीमती लक्ष्मी देवी चंद्राकर को इलाज के लिए बीस हजार रूपए की सहायता स्वेच्छानुदान से स्वीकृत। लक्ष्मी देवी को कुछ समय पहले ब्रेन हेमरेज हो गया था। राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम मेढ़ा के श्री बोहरण देवांगन ने भी इलाज हेतु आर्थिक सहायता का आवेदन मुख्यमंत्री को दिया, जिस पर उन्होंने दस हजार रूपए की राशि मंजूर की।
  रायपुर पुरानी बस्ती की श्रीमती भुनेश्वरी यादव थैलेसीमिया रोग से ग्रसित हैं मुख्यमंत्री ने उन्हें दस हजार रूपए की स्वीकृत प्रदान की। इसी तरह दुर्ग जिले के पाटन विकासखंड के देवादा के निवासी श्री प्रकाश शर्मा को प्रोस्टेट के इलाज के लिए बीस हजार रूपए की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री ने मंजूर की।
मुख्यमंत्री की मदद से अब आगे पढ़ सकेगी नेहा
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मदद से राजधानी रायपुर के नजदीक धनेली गांव में रहने वाली नेहा अपनी पढ़ाई जारी रख सकेगी। 100 प्रतिशत दिव्यांग नेहा बी.कॉम. की पढ़ाई पूरी कर चुकी है। आगे बी.सी.ए. करने के लिए उसने आज ही रावतपुरा कालेज में प्रवेश लिया और अपने पिता श्री प्रमोद वर्मा के साथ जन-चौपाल में मुख्यमंत्री से मिलने आई। मुख्यमंत्री ने स्वेच्छानुदान के रुप में बी.सी ए. प्रथम वर्ष की पढ़ाई के लिए 22 हजार रूपए मंजूर किए। जन-चौपाल में मुख्यमंत्री से आर्थिक मदद पाकर नेहा खुशी-खुशी लौटी।
मुख्यमंत्री को दिव्यांग बहनों  ने बांधी धान की राखी
रायपुर, 14 अगस्त 2019/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को आज यहां उनके निवास कार्यालय में आयोजित जन चौपाल भेट मुलाकात कार्यक्रम में समूह की बहनों ने धान से बनी रखी बांधी दी।
????????????????????????????????????
         मुख्यमंत्री को नवचेतना समूह की सीमा भरतिया और रोशनी समूह की किरण साहू ने बताया कि उनके समुह द्वारा रखी और ज्वेलरी का निर्माण किया जा रहा है। समूह के पास दुकान नही होने के कारण अभी समूह की बहने घूम-घूम कर बेचती है। उन्हें समूह के कारोबार के लिए दुकान की आवश्यकता है। इस पर मुख्यमंत्री ने समूह को दुकान उपलब्ध कराने के लिए भरोसा दिलाया।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *