नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक कल 25 नवंबर को….कुल 14 एजेन्डा पर चर्चा होगी
रायपुर। नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक कल 25 नवंबर को 11 बजे होने जा रही है। कुल 14 एजेन्डे हैं। सभा के प्रारंभ में पिछली सभा में जो प्रस्ताव पारित हुए उनकी पुष्टि होगी। फिर एक घंटे का प्रश्नकाल होगा। प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद एजेन्डा पर चर्चा होगी। एजेन्डा में जवाहर बाजार एवं अग्रसेन चौक की दुकानें, डुमरतराई स्थित भूखंड के मोनेटाइजेशन,पुराने निगम मुख्यालय के भूखंड के मोनेटाइजेशन, अंतर्राज्यीय बस स्टैंड के संचालन एवं संधारण का विस्तार, कालीमाता वार्ड में हाट बाजार के बाजू व्यवस्थापन जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। महापौर एजाज़ ढेबर सामान्य सभा को लेकर अपने मेयर इन कौंसिल के सभी सदस्यों के साथ बैठक कर चुके हैं। सभापति प्रमोद दुबे ने आज सत्ता पक्ष से जुड़े कांग्रेस पार्षदों एवं विपक्षी भाजपा पार्षद दल से अलग-अलग चर्चा की। वहीं नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे ने अपने कक्ष में साथी भाजपा पार्षदों की बैठक लेकर कल की सभा के संबंध में रणनीति बनाई।