राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने राजीवभवन में लोगो की समस्याओं को सुना
रायपुर/13 अगस्त 2019। मिलिये मंत्री से कार्यक्रम के तहत प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, पंजीयन एवं स्टाम्प मंत्री जय सिंह अग्रवाल राजीव भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पदाधिकारियो और जनसामान्य से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना तथा उनके निराकरण के आवश्यक निर्देश भी दिए।
मुलाकात कार्यक्रम के बाद उपस्थित पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में अवर्षा और कुछ इलाकों में बाढ़ की स्थिति है। सरकार दोनो ही क्षेत्रो का आंकलन कर रही है। जहाँ बाढ़ के हालात थे वहां लोगो को राहत पहुंचाने के व्यापक प्रयास सरकार के द्वारा किया गया है। बाढ़ से हुए नुकसान और अवर्षा के कारण हुये नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। जिले वार रिपोर्ट मंगाई जा रही है। लोगो की परेशानियां दूर कर राहत देना सरकार की पहली प्राथमिकता में है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में राजस्व प्रकरणों के निपटारे का काम तेजी से चल रहा है। हमारा प्रयास है वर्षो से लंबित पड़े प्रकरण शीघ्र निराकृत हो। हमने संभागवार बैठक ले कर अधिकारियों को इस दिशा में निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि जमीनों के कलेक्टर दरों में 30 प्रतिशत कटौती कर जनता को सीधे फायदा पहुंचाने की कोशिश की गई है। बने हुए मकानों के पंजीयन दर में 2 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दे कर मुख्यमंत्री जी ने लोगो को बड़ी राहत दी है। राजस्व प्रकरणों को जल्दी समाधान करने के लिए 1 सितम्बर से समाधान केम्प भी लगाए जाएंगे ।