भविष्य में बेहतर शैक्षिक परिदृश्य निर्मित करने प्राप्त सुझावों का विश्लेषण कर योजना और रणनीति तैयार की जावेगी: स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. टेकाम….जवाहर लाल नेहरू शिक्षा समागम सम्पन्न, 27 राज्यों के प्रतिभागी हुए शामिल
- शिक्षा मंत्री के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम सम्पन्न
रायपुर, 15 नवम्बर 2021/ मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने जवाहर लाल नेहरू शिक्षा समागम के समापन अवसर पर कहा कि राज्य में जिलों के शिक्षक और छात्रों ने भी कोरोना महामारी के दौरान शिक्षा के दिए प्रशंसनीय पहल कर कई नवाचारी गतिविधियां संपादित की हैं। जिसके प्रदर्शन एवं अन्य राज्यों के प्रतिनिधियों को जानकारी देने का अवसर प्राप्त हुआ है। यहां अन्य राज्यों की शैक्षणिक गतिविधियां को साझा किया गया। भविष्य में विभागीय योजनाओं एवं गतिविधियों का प्रभावी संचालन एवं क्रियान्वयन संभव हो सकेगा। कार्यशाला में पैनल एक्सपर्ट के द्वारा विचार विमर्श कर विभिन्न सुझाव भी दिए गए। विभिन्न सत्रों में प्राप्त सुझावों का विश्लेषण कर उनके आउटकम के आधार पर योजना और रणनीति तैयार की जावेगी, ताकि भविष्य में बेहतर शैक्षिक परिदृश्य निर्मित हो सके।
जवाहरलाल नेहरू शिक्षा समागम में 27 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेश के शिक्षाविद एवं शिक्षक शामिल हुए। जिन्होंने अपने राज्य के उत्कृष्ठ नवाचारों को राष्ट्रीय शिक्षा समागम में साझा किया। दो दिवसीय कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के नवाचारी शिक्षकों ने भी नवाचारी गतिविधियों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में अन्य राज्यों से आये अतिथि एवं शिक्षाविदों ने कहा कि छत्तीसगढ़ द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा समागम का प्रशंसनीय आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हम सबको एक साथ अपने अपने विचारों को साझा करने का अवसर मिला। जिससे एक दूसरे राज्य के शिक्षकों की नवाचारी गतिविधियां सीखने और समझने को मिलती रहेगी।