उपचुनाव के नतीजे से स्पष्ट देश से मोदी भाजपा की बिदाई की उल्टी गिनती शुरू : कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि सत्ता के मद में मस्त-मस्त भाजपा के नेता अहंकारी हो गये है। भाजपा के राज्य एवं केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने वाले आम जनता को ही दोषी ठहराने लग गए हैं। किसान आंदोलन में शामिल किसानों को मवाली, नक्सली, आतंकी, टुकड़े-टुकड़े गैंग कहने लगे। पेट्रोल-डीजल रसोई गैस कि महंगाई के लिए पूर्वर्ती सरकार पर दोष मढ़कर अपने नाकामियों को मुनाफाखोरी को छिपाने में लगी हुई है। आम जनता एवं किसानों से की वादा को पूरा करने में नाकाम हो गई। किसानों को गुलाम बनाने एवं चंद पूंजीपतियो की तिजोरी भरने की नियत से तीन काला कृषि कानून लाया गया है। दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने का वादा था हालात ये हैं कि देश बेरोजगारी के मामले में 45 साल पीछे की स्थिति में खड़ी है। पेट्रोल-डीजल की महंगाई के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार से ज्यादा मोदी सरकार की नीतियां जिम्मेदार है। उपचुनाव के परिणाम मोदी सरकार के मनमानी हठधर्मिता और सत्ता के अहंकार में मदमस्त के खिलाफ खुला संकेत है।