गृह मंत्री का भ्रमण कार्यक्रम, 15 अगस्त को बिलासपुर में करेंगे ध्वजारोहण
रायपुर 13 अगस्त 2019/ गृह ,जेल, लोक निर्माण, पर्यटन ,धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू 14 और 15 अगस्त को बिलासपुर और दुर्ग जिले के भ्रमण पर रहेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वे 14 अगस्त को सुबह 9 बजे रायपुर से प्रस्थान कर 11 बजे छत्तीसगढ़ भवन बिलासपुर पहुंचेंगे। वे यहां 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक आम जनता से भेंट- मुलाकात करेंगे। 12 बजे से 1 बजे तक बिलासा में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 1 से 2 बजे तक स्वर्गीय लखीराम अग्रवाल स्मृति सभा भवन में कृषक ऋण माफी त्यौहार कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनका 2 से 4 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा।
गृह मंत्री शाम 4 बजे बिलासपुर से प्रस्थान कर 4.45 बजे रतनपुर पहुंचेंगे यहां मां महामाया मंदिर में पूजा अर्चना , दर्शन करेंगे। शाम 5.45 बजे रतनपुर से प्रस्थान कर 6.15 बजे बिलासपुर आएंगे। उनका 6.30 से 7 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। श्री साहू रात्रि 8 बजे सामाजिक संस्था ‘‘आशा‘‘ द्वारा आयोजित सम्मान कार्यक्रम में शामिल होंगे। रात्रि 9.30 बजे छत्तीसगढ़ भवन आएंगे, यहां रात्रि विश्राम करेंगे।
वे 15 अगस्त को सुबह 9 बजे से 11बजे तक पुलिस परेड ग्राउंड बिलासपुर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे 11.30 बजे बिलासपुर से प्रस्थान कर 3.30 बजे निवास स्थान दुर्ग पहुंचेंगे। वे सायं 7 बजे निवास स्थान दुर्ग से प्रस्थान कर 7.30 बजे संजय नगर तालाब सुपेला पहुंचेंगे। यहां स्वर्गीय डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम सम्मान समारोह में भाग लेंगे। गृह मंत्री रात्रि 9 बजे सुपेला भिलाई से रवाना होंगे और 9.45 बजे रायपुर निवास पहुंचेंगे।