रायपुर/12 अगस्त, 2019। 15 अगस्त पर भूपेश सरकार राज्य के लोगों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। मंगलवार की शाम भूपेश बघेल ने कैबिनेट की बैठक बुलायी गई है। बैठक में स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री के संबोधन और ऐलान को लेकर कैबिनेट की हरी झंडी ली जायेगी। चर्चा है कि 15 अगस्त को होने वाली बड़ी घोषणाओं में किसानों और सरकारी कर्मियों को राज्य सरकार बड़ा तोहफा दे सकती है।
कल देर शाम मुख्यमंत्री निवास में भूपेश कैबिनेट की बैठक होगी। शाम 6 बजे से होने वाली इस बैठक में स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले ऐलान पर चर्चा के साथ-साथ बाढ़ के हालात, खेती किसानी की स्थिति पर भी चर्चा की जायेगी।
स्वतंत्रता दिवस के पूर्व होने वाली इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। चर्चा तो ये भी है कि स्वतंत्रता दिवस पर सरकार नये जिलों का ऐलान कर सकती है, लेकिन इस चर्चा को पहले ही राज्य सरकार खारिज कर चुकी है। नगरीय निकाय चुनाव के पहले इसकी गुंजाइश भी नहीं है, पर इसे लेकर चर्चाएं खूब चल रही है।