राजस्व परिपत्र  के तहत 28 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत

राजस्व परिपत्र  के तहत 28 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत

    रायपुर, 8 अक्टूबर, 2021/ छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं से पीड़ितों को जिला कलेक्टर के माध्यम से आर्थिक अनुदान सहायता स्वीकृत की जाती है  जांजगीर-चांपा जिले में प्रकरणों में ऐसे 7 प्रकरणों में  28 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृत की गई  है।
जिले की तहसील जांजगीर के ग्राम सिवनी निवासी श्रीमती मंगलीन बाई सूर्यवंशी, ग्राम मड़वा के श्री विश्वात्मा सिंह, अकलतरा तहसील के ग्राम परसाहीनाला निवासी श्री कान्हादास मानिकपुरी, ग्राम परड़िया की कुमारी मंजू सोनझरी, तहसील पामगढ़ के ग्राम लोहर्सी के श्री दद्दू और तहसील मुख्यालय सक्ती के श्री शिवचरण खर्रा की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस के लिए सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार तहसील शिवरीनारायण के ग्राम भठली निवासी श्री श्याम लाल की पुराने मकान के मलबा गिरने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस के लिए सहायता राशि स्वीकृत की गई है। राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्रत्येक प्रकरण में चार-चार लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *