दुर्गा प्रतिमा व ज्योति कलश स्थापना सुचारू रूप से कराने में जिला प्रशासन सहयोग करे – अकबर

दुर्गा प्रतिमा व ज्योति कलश स्थापना सुचारू रूप से कराने में जिला प्रशासन सहयोग करे – अकबर

कैबिनेट मंत्री ने कलेक्टर व नगर पालिका अध्यक्ष से चर्चा कर दिये निर्देश

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने कवर्धा जिलेवासियों को नवरात्रि पर्व प्रारंभ होने एवं मातारानी की प्रतिमा स्थापना पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की है। साथ ही उन्होनें जिला प्रशासन एवं नगर पालिका प्रशासन को निेर्देशित किया कि शहर एवं गांवों में स्थापित होने वाले समस्त दुर्गा पंडालों एवं मंदिरों में हर्षाेल्लास के साथ मूर्ति एवं कलश स्थापना व ज्योति प्रज्वलन सुचारू रूप से कराया जाये। कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देश पर इसी तारतम्य में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, नगर पालिका अध्यक्ष सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में मंदिर समितियों के पदाधिकारियों एवं दुर्गा पूजा समिति के सदस्यांे की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर कवर्धा नगर की दुर्गा पूजा समितियों व मंदिर समितियों ने पूजन सामग्री की उपलब्धता कराने का आग्रह किया। उनकी इस मांग पर श्री रमेश कुमार शर्मा ने कहा कि दुर्गा समितियों व मंदिर समितियों को पूजन सामग्री की होम डिलीवरी कराई जाएगी। दुर्गा समितियों व मंदिर समितियों के पदाधिकारियों को आने-जाने के लिए पास भी उपलब्ध कराया जाएगा। जिला पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग ने कहा कि दुर्गा पूजा समितियों व मंदिर समितियों को नवरात्रि पर हर संभव सहयोग दिया जाएगा।
कैबिनेट मंत्री अकबर ने कहा है कि मातारानी का त्यौहार सौंहार्द व धार्मिक वातावरण में मनाये। जिला प्रशासन व नगर पालिका प्रशासन को सहयोग करते हुए सुरक्षित तरीके से त्यौहार मनाये तथा उनके द्वारा दिये गये निर्देशो का पालन अवश्य करें।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *