मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और विधायकगण कांधे में कावड़ लेकर महादेव घाट के लिए रवाना,
हजारों की संख्या में कवड़िए भी शामिल
रायपुर/12 अगस्त 2019। हर साल श्रावण मास में कावड़िये शिव भक्ति में लीन होकर और बम भोले के जयकारे के साथ कावड़ यात्रा निकालते है. राजधानी रायपुर के समता कॉलोनी से महादेव घाट के लिए भी कावड़ यात्रा निकाली गई है. इस कावड़ यात्रा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, विधायक विकास उपाध्याय, अन्य कांग्रेसी नेता समेत हजारों की संख्या में कवड़िये भी शामिल हुए हैं. कवड़ यात्रा निकालने से पहले मुख्यमंत्री ने पूरे विधि विधान से पूजा पाठ भी की. सड़क में कावड़ यात्रा के दौरान बोल बम के जयकारों के साथ गूंज सुनाई दे रही है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सावन का महीना बहुत पवित्र महीना है. जितने भी शिव भक्त है शिवालय में जाकर जल चढ़ाते हैं. आज सावन सोमवार का आखिरी दिन और आज के दिन सभी शिवालयों में भक्तों की भीड़ होती है. विधायक विकास उपाध्याय ने आयोजन किया है विधिवत पूजा अर्चना करके हजारों की तादात में कावड़िया महादेव घाट जाकर वहां शिवलिंग में जल अभिषेक करेंगे.