पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने स्व.गोदिल प्रसाद अनुरागी के घर पहुंचकर शोक प्रकट किया और तेरहवीं के कार्यक्रम में भाग लिया
प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने जानकारी दी है कि पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, रहसलीला के बड़े कलाकार स्व.गोदिल प्रसाद अनुरागी के घर पहुंचकर तेरहवीं कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं ब्लाक कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ पहुंचकर शोक प्रकट किया, परिवारजनों से भेंट किया और स्व. गोदिल प्रसाद अनुरागी के द्वारा कांग्रेस और समाज के लिए किये गये कार्यों को याद किया गया। आज स्व.गोदिल प्रसाद अनुरागी की तेरहवीं थी, इस अवसर पर स्थानीय एवं समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुये थे।
अटल श्रीवास्तव को उनकी पुत्री तान्या अनुरागी ने स्व.गोदिल प्रसाद अनुरागी द्वारा हस्तलिखित पुस्तक भेंट की, जिसमें उन्होंने रामकृष्ण की लीलाओं का रहसलीला के रूप में वर्णन किया है। अटल श्रीवास्तव ने उक्त पुस्तक को विधिवत प्रकाशित कराने की बात कही, ताकि यह धरोहर आने वाली पीढ़ी के काम आये।
अटल श्रीवास्तव के साथ विधायक प्रत्याशी विभोर सिंह, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, प्रदेश सचिव महेश दुबे, शहर कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष धर्मेश शर्मा, महामंत्री देवेन्द्र सिंह बाटू, नगर निगम निगम बिलासपुर के सभापति राजेश शुक्ला, ब्लाक कांग्रेस कमेटी रतनपुर अध्यक्ष रमेश सूर्या, पूर्व अध्यक्ष आनंद जायसवाल, एल्डरमेन शंकर अग्रवाल, पूर्व पार्षद दामोदर सिंह क्षत्रिय सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।
अटल श्रीवास्तव ने माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की ओर से भी श्रद्धांजली अर्पित की और कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जब भी रतनपुर दौरे में आयेंगे, अनुरागी निवास जायेंगे।