महिला कांग्रेस के नए प्रतीक चिन्ह और झंडे का अनावरण किये
निर्देशानुसार राज्यसभा सांसद एवं महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम ने कहा कि महिलाओं द्वारा महिला कांग्रेस के प्रतीक चिन्ह को कांग्रेस के अनुसार बनाने की मांग की जा रही थी इसलिये महिला कांग्रेस के प्रतीक चिन्ह को कांग्रेस के प्रतीक चिन्ह पंजे के अंदर रखकर नया रूप दिया गया है। राहुल गांधी जी महिला कांग्रेस के नए प्रतीक चिन्ह और झंडे का अनावरण किया। यह मूल कांग्रेस पार्टी के हाथ के चिन्ह को सम्मिलित कर महिलाओं की पार्टी और देश में भागीदारी बढ़ाने का संदेश देता है।
इस अवसर पर शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष आशा चौहान ने कहा नया चिन्ह महिलाओं के अन्दर नयी ऊर्जा का संचार करेगा और सभी वर्ग की महिलाएं महिला कांग्रेस से जुड़ना चाहती हैं ।
इस अवसर पर ग्रामीण अध्यक्ष अनीता गुरुपंच, प्रदेश के ब्लाक अध्यक्ष संगीता तिवारी, समीना खान, देवकी लोहा, बिंदु रानी, बबिता सेन, सायरा खान, सुषमा सामंत, शशि शर्मा, सुषमा ध्रुव, अंजना भट्टाचार्य, हेमलता सेन, हजरून बानो, भुनेश्वरी डहरिया, नूतन, लता शिरीन, एजाज राहत प्रवीन, अनसुया राय, लता बंजारे, सुधा सिन्हा, विद्या विश्वकर्मा, कविता सेन, कुमारी बाई टंडन, लता मारकंडे, ईश्वरी सोनी, तिलेशश्वी साहू अन्य महिला बहनें उपस्थित रहे ।