केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 5 अक्टूबर को रायपुर में BJP के सेवा और समर्पण कार्यक्रम में होंगी शामिल
रायपुर, 01 अक्टूबर 2021/केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, अक्टूबर महीने की 5 तारीख को पहली बार राजधानी रायपुर आ रहीं है । दरअसल उनके आने की मुख्य वजह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से प्रारंभ हुए सेवा और समर्पण अभियान हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री यहां कुछ कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी। उनके स्वागत का बड़ा जिम्मा भाजयुमो को दिया गया है। भाजयुमो के पांच साै बाइकर्स उनके वाहन के सामने चलेंगे। विमानतल से कुशाभाऊ ठाकरे परिसर तक कई स्थानों पर स्वागत किया जाएगा। देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से भाजपा द्वारा सेवा और समर्पण के तहत कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। यह अभियान 7 अक्टूबर तक चलेगा। इसी बीच केंद्रीय मंत्रियों को अलग-अलग राज्यों में जाने का जिम्मा दिया गया है। छत्तीसगढ़ का जिम्मा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को मिला है। दिल्ली के नियमित विमान से उनका 5 अक्टूबर को सुबह आगमन होगा।
कौन से कार्यक्रमों में होंगे शामिल?