जिला कबीरधाम के ग्राम लरबक्की के ग्रामीणों ने किया कांग्रेस प्रवेश….कांग्रेस कार्यकर्ताओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है
रायपुर । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ ने विकास की दौड़ में नया आयाम गढ़ा हैं। प्रदेश के सभी जिलों में विकास के कार्यों की योजना बनाकर इसकी सतत मानिटरिंग की जा रही है। सरकार के कार्यों से प्रभावित होकर प्रदेशवासी कांग्रेस से जुड़ रहे है। कबीरधाम जिले में नागरिकों के कांग्रेस प्रवेश का दौर जारी जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। आज दिनांक 29.09.2021 को विकासखंड बोड़ला, जिला कबीरधाम, ग्राम लरबक्की के 38 ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया। मंत्री श्री अकबर ने कांग्रेस प्रवेश करने वाले नागरिकों का परंपरा अनुसार गमछा पहनाकर कांग्रेस परिवार में स्वागत किया व उन्हें बधाई दी।
मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के समक्ष उनके शंकर नगर स्थित शासकीय निवास/कार्यालय में कांगे्रस प्रवेश करने वालों में जमादार, जमनु, कुंवरसिंह, रामप्रसाद, दुकलु, मंगल, सहदेव, पहल सिंह, सेवकराम, भगबली, सालिक, संतोष, सुकलाल, रतनसिंह, छोटूराम, कलीराम, प्रेमसिंह, सुन्दर, शम्भु, मोहन, रामकन्हैया, लखन, हंसुराम, सुनाराम, हीरा, सोनराज, पठान, रामनाथ, प्रेमसिंह, रामनाथ, महरा, रूपसिंह, लमना, सीताराम, रतन, सोनारसिंह, संतोष एवं रामकुमार शामिल थे।
इस अवसर पर विशेष रूप से जमादार, जमनु एवं कुंवर सिंग उपस्थित थे।