यातायात पुलिस की सकारात्मक पहल….1120 लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस, 190 का वाहन बीमा एवं 600 वाहनों की हुई प्रदूषण जांच

यातायात पुलिस की सकारात्मक पहल….1120 लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस, 190 का वाहन बीमा एवं 600 वाहनों की हुई प्रदूषण जांच

बिलासपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा द्वारा विगत दिनों यातायात पुलिस बिलासपुर को मोटर व्हीकल एक्ट की प्रशमन कार्यवाही की अपेक्षा जनहित में, आम नागरिक के लिए वाहन जांच दौरान ही मौके पर ड्राइविंग लाइसेंस बनाने, वाहन बीमा एवं वाहनों की प्रदूषण जांच नहीं होना पाए जाने पर परिवहन विभाग, जनरल इंश्योरेंस तथा अधिकृत प्रदूषण जांच वेन की सहायता से शहर के दो महत्वपूर्ण एवं चिन्हित चौक पर आयोजन किए जाने निर्देश दिए गए थे। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(यातायात) श्री रोहित बघेल ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा-निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा “सकारात्मक पहल” के तहत नेहरू चौक, पुराना बस स्टैंड में यातायात पुलिस की 2 टीम बनाकर राजपत्रित अधिकारीयो डी0एस0पी0 रस्मित चावला एवं अरविंद किशोर खलखो के पर्यवेक्षण में परिवहन विभाग , लोक सेवा केंद्र, वाहन बीमा के लिए अधिकृत संस्था (न्यू इंडिया इंश्योरेंस) एवं परिवहन विभाग से अधिकृत पी0यू0सी0 मोबाइल वेन की सहायता से दिनांक 22 सितंबर से 29 सितंबर 2021 तक वाहन चालको एवं प्रपत्रों की जांच कार्यवाही करते हुए मौके पर ही लाइसेंस वाहन बीमा एवं पीयूसी प्रमाणपत्र नहीं होने पर उनके विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट अंतर्गत प्रशमन (चालानी) की कार्यवाही ना करते हुए, “सकारात्मक पहल” के तहत लोगों से नियमानुसार उक्त दस्तावेजों को पूर्ण कराए जाने हेतु प्रक्रिया कराई गई। लाइसेंस हेतु शासन द्वारा निर्धारित शुल्क, दुपहिया वाहन के लिए ₹206/- एवं दोपहिया सहित चार पहिया वाहन के लिए ₹356/- में ही ऑनलाइन प्रक्रिया पूर्ण की गई, इस दौरान आम जनता को जागरुक एवं प्रोत्साहित किए जाने हेतु निर्धारित शासकीय शुल्क के अतिरिक्त किसी भी प्रकार की प्रक्रिया शुल्क नहीं ली गई । “सकारात्मक पहल” के दौरान कुल 1120 लोगों द्वारा लर्निंग लाइसेंस हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया पूर्ण की गई है।जिसका परिवहन विभाग लगरा में टेस्ट दिनांक 01 से 15 अक्टूबर के मध्य होगा इस दौरान रोड सेफ्टी सेल यातायात पुलिस की टीम परिवहन विभाग के साथ मिलकर लाइसेंस अभ्यार्थियों को टेस्ट के पूर्व वाहन चलाने के नियम यातायात के नियम दुर्घटनाओं के कारण व से उनसे बचाव के उपाय भी सिखाएगी। इस प्रकार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर दीपक झा के इस अनोखे एवं अभिनव प्रयास से जनहित में अभियान के दौरान कुल-1120 लाइसेंस, 190 वाहनों का बीमा (जनरल इंश्योरेंस) तथा 600 लोगों द्वारा अपने वाहनों का प्रदूषण जांच कराया जाकर, वाहन से धुंआ उत्सर्जन के मानक स्तर की जानकारी तथा वाहनों के रख रखाव की जानकारी प्राप्त की गई।”सराहनीय सहयोग हेतु परिवहन विभाग के ऑपरेटर,जनरल इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि तथा पीयूसी वेन संचालकों की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा द्वारा प्रशंसा करते हुए कहा गया कि- इस सकारात्मक पहल के पूर्ण यह एक सोच थी कि लोगों को मोटर व्हीकल एक्ट प्रशमन शुल्क काटे जाने की अपेक्षा उनका लगभग उतनी ही राशि में ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन बीमा तथा वाहनों का न्यूनतम शुल्क पर प्रदूषण जांच कैसे कराएं जावे। यातायात पुलिस के अधिकारियों से चर्चा उपरांत परिवहन विभाग के श्री हीरा लाल ध्रुव से संपर्क होने पर उन्होंने जनहित में हमारे इस पहल में पूर्ण सहयोग अपनी टीम के साथ दिए जाने की बात कही। इसी प्रकार जनरल बीमा द न्यू इंडिया से अधिकृत एवं पीयूसी मोबाइल वेन संचालकों सहित आम जनता का भी अच्छा सहयोग मिलने की बात उन्होंने कही, साथ ही यातायात पुलिस द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस तैयार किए जाने की सरल प्रक्रिया जिसे कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल के माध्यम से पूर्ण कर सकेंगे तैयार किया जा रहा है, जिसे वाहन जांच कार्यवाही दौरान लोगों के लाइसेंस नहीं होने पर प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी दी जाकर, उन्हें लाइसेंस बनवाने में सहायता की जावेगी।इस प्रकार की पहल दौरान जिन्हें लर्निंग लाइसेंस प्राप्त होगा उनके स्थाई लाइसेंस बनाए जाने में भी यातायात पुलिस द्वारा सहयोग किया जावेगा। बिलासपुर पुलिस की इस सकारात्मक पहल में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने वाले परिवहन विभाग के एवं लोक सेवा केंद्र के ऑपरेटर जनरल इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि पीयूसी मोबाइल वेन संचालको को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा द्वारा स्थानीय बिलसगुड़ी पुलिस लाइन में कार्यक्रम आयोजित कर श्री हीरालाल ध्रुव (डाटा एंट्री ऑपरेटर परिवहन विभाग ) तथा परिवहन विभाग के लोक सेवा केंद्र ऑपरेटर विनोद जयसवाल, संजय पात्रे, दूज राम ध्रुव, सुनील यादव, नंदकिशोर ध्रुव, वाहन बीमा जनरल इंश्योरेंस में सेवा देने वाले उत्पल नयन शर्मा, देवाशीष शर्मा इसी प्रकार मोबाइल प्रदूषण जांच पीयूसी हेतु सेवा देने हेतु श्री मृत्युंजय तिवारी श्री पराग पराग शिगोटे को बिलासपुर पुलिस की ओर से प्रशंसा पत्र एवं स्मृति स्वरूप हीरो ब्रांड(आई एस आई मार्क )का हेलमेट भेंट कर । सभी के सराहनीय सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया इस दौरान निरीक्षक एस0एक्का,प्रमोद किस्पोट्टा , उपनिरीक्षक उमाशंकर पांडेय, सहायक उपनिरीक्षक राम प्रताप यादव ,आरक्षक शैलेंद्र सिंह सैय्यद जावेद अली, निशांत सिंह ,भोला साहू एवं सैनिक दिनेश शास्त्री उपस्थित रहे।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *