अखिल भारतीय सिविल सेवा एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए राज्य स्तरीय चयन स्पर्धा का आयोजन 21 एवं 22 सितम्बर को

अखिल भारतीय सिविल सेवा एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए राज्य स्तरीय चयन स्पर्धा का आयोजन 21 एवं 22 सितम्बर को
  • वाट्स-अप के माध्यम से भी कराया सकता है पंजीयन

रायपुर, 20 सितम्बर 2021/ भारत सरकार के खेल एवं युवा मामले नई दिल्ली द्वारा वर्ष 2020-21 का अखिल भारतीय सिविल सेवा एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 28 से 30 सितम्बर 2021 तक करण स्टेडियम जिला करनाल हरियाणा में किया जाना है। इसके लिए छत्तीसगढ़ राज्य दल के गठन हेतु राज्य स्तरीय चयन स्पर्धा का आयोजन दिनांक 21 एवं 22 सितम्बर 2021 को स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा रायपुर में किया जाएगा।

खेल एवं युवा कल्याण संचालनालय से प्राप्त जानकारी अनुसार समस्त कर्मचारियों एवं अधिकारियों को प्रातः 9ः00 बजे तक विभागीय पहचान पत्र, विभागीय अनुमति, जन्म प्रमाण पत्र एवं कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट के साथ अपनी उपस्थिति देनी है। पंजीयन मोबाईल नम्बर 9424214947 पर वाट्स-अप के माध्यम से भी किया जा सकता है।

एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मेन्स ओपन के तहत 100, 200, 400, 800, 1500, 5000, 10000 मीटर दौड, 110 मीटर हडल्स, 400 मी. हडल्स, लांग जम्प, ट्रीपल जम्प, हाई जम्प, पोल वाल्ट, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, हैमर थ्रो, जैबलीन थ्रो का आयोजन होगा।

मेन्स वेट्रेन्स के तहत (40 से 50 वर्ष) 100, 400, 800, 1500, लांग जम्प, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो का आयोजन होगा। मेन्स वेट्रेन्स के तहत (50 से 60 वर्ष) 100, 400, 800, 1500, लांग जम्प, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो का आयोजन होगा।

वूमैन्स ओपन के तहत 100, 200, 400, 800, 1500 मीटर दौड़, 100 मीटर हडल्स, 400 मी. हडल्स जम्प, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, जैवलीन थ्रो लांग जम्प, हाई जम्प का आयोजन होगा। वूमेन्स वेट्रेन्स के तहत (35 से 45 वर्ष) 100, 200, 400, लांग जम्प, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो का आयोजन होगा। वूमेन्स वेट्रेन्स के तहत (45 से 60 वर्ष) 100, 200, लांग जम्प, शॉटपूट का आयोजन होगा।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *