ज़िला शहर कांग्रेस ने पूर्व सांसद गोदिल प्रसाद अनुरागी के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी
पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर, शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक, ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी, संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, विधायक शैलेष पांडेय, महापौर रामशरण यादव, ज़िला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी, प्रदेश संयुक्त महामंत्री राजेन्द्र शुक्ला, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, सभापति शेख नजीरुद्दीन, राजेन्द्र साहू, विभोर सिंह, पुर्व शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर, सचिव महेश दुबे, शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय ने श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी की ओर से ज़िला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ने नवागांव जाकर पुष्पचक्र और शाल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।
कांग्रेस ने कहा गोदिल प्रसाद अनुरागी एक सहज ,सरल,मिलनसार व्यक्ति थे, 1967 से 1977 तक दो बार मस्तूरी विधानसभा का नेतृत्व किया, उनकी लोकप्रियता और स्वच्छ छवि के कारण कांग्रेस पार्टी ने उन्हें बिलासपुर लोक सभा चुनाव में 1980 में प्रत्याशी बनाया और वे विजयी रहे, अनुरागी जी की शैक्षणिक शिक्षा सातवीं तक थी, पर व्यवहारिक ज्ञान से परिपूर्ण थे,वे उच्चकोटि के कलाकार ,निर्देशक थे, छत्तीसगढ़ के ख्यातिलब्ध लोककलाकार थे ,उनमे योगेश्वर भगवान कृष्ण की रासलीला को रहस के माध्यम से जीवंत मंचन करने की अद्भुत कला थी, उन्होंने छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में रहस का मंचन किया, उनका जन्म 1 नवम्बर 1931 को रतनपुर के सन्निकट गांव नवापारा में जन्म हुआ ,वाक्पटुता और सहजता के कारण पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबू जगजीवन राम के संपर्क में आये और यही से उनका राजनीतिक जीवन की शुरुआत हुई, अनुरागी जी का तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी से सीधा संवाद था, अनुरागी जी के एक पुत्र और दो पुत्रियों में से, पुत्र का निधन हो गया और दोनों पुत्रियों का विवाह हो गया है, वर्तमान में अपने गृह गांव नवापारा में निवासरत थे, उन्होंने 19 सितम्बर को अंतिम सांस ली, उनका असमय निधन कांग्रेस परिवार के लिए बड़ी क्षति है जिसे पूरा नही किया जा सकता , ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और परिवार को इस वेदना को सहने की असीम शक्ति प्रदान करे।