मुख्यमंत्री का तीर कमान और सफेद पगड़ी पहनाकर किया गया स्वागत
रायपुर 9 अगस्त 2019/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आज कोण्डागांव में विश्व आदिवासी दिवस के पर आयोजित कार्यक्रम में परम्परागत रूप से सफेद पगड़ी और तीर कमान भेंट का स्वागत किया गया। इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, बस्तर सांसद श्री दीपक बैज, कोण्डागांव विधायक श्री मोहन मरकाम सहित अनेक विधायक, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आदिवासीय समुदाय के लोग उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने कोन्डागांव में दी 214 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात
रायपुर, 09 अगस्त 2019/ विश्व आदिवासी दिवस पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज कोण्डागांव में विकास कार्यों के लिए लगभग 214 करोड़ 71 लाख रूपए की लागत से 72 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें 45 करोड़ 21 लाख रूपए के पूर्ण किए जा चुके 22 कार्यों का लोकार्पण और 169 करोड़ 49 लाख रूपए के नए विकास कार्यों का शिलान्यास शामिल है।
मुख्यमंत्री ने कोंडागांव जिले में जिन कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया उनमें केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग के 55 करोड रूपए के चार कार्यं, लोक निर्माण विभाग के 93 करोड़ रूपए के 17 कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के 2 करोड़ 58 लाख रूपए के 15 कार्य, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 21 करोड़ 86 लाख रूपए के 15 कार्य, नगरपालिका कोण्डागांव में 14 करोड़ 62 लाख रूप्ए के 5 कार्य, नगर पंचायत फरसगांव में 44 लाख रूपए के एक कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 2 करोड़ 24 लाख रूपए के 07 कार्य, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के 5 करोड़ 10 लाख रूपए के तीन कार्य, विद्युत विभाग के 2 करोड़ 55 लाख रूपए के एक कार्य, जिला निर्माण समिति कोण्डागांव के 2 करोड़ 19 लाख रूप्ए के 5 कार्य और क्रेडा के 4 करोड़ 9 लाख रूपए के एक कार्य शामिल हैं।