प्रभारी मंत्री श्री उमेश पटेल ने बलौदाबाजार में फहराया तिरंगा

प्रभारी मंत्री श्री उमेश पटेल ने बलौदाबाजार में फहराया तिरंगा
  • शहीदों के परिजन और कोरोना वारियर्स हुए सम्मानित
  • भटगांव एवं सुहेला को मिला पूर्ण तहसील का दर्जा
रायपुर, 15 अगस्त 2021/बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में देश की आज़ादी का 75 वां पर्व हर्ष एवं उल्लास के साथ गरिमापूर्ण माहौल में मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह में उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री उमेश पटेल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के जनता के नाम स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन किया और भटगांव एवं सुहेला को पूर्ण तहसील बनाए जाने पर लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी। जिले में कोरोना महामारी के दौरान उल्लेखनीय कार्य करने वाले 59 अधिकारी-कर्मचारियों एवं समाजसेवी संगठनों एवं आम नागरिकों को जिला प्रशासन की ओर से प्रशस्ति-पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह पण्डित चक्रपाणि स्कूल खेल मैदान में आयोजित हुआ। ध्वजारोहण एवं परेड की सलामी के बाद प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के संदेश का वाचन किया। हर्ष और उल्लास के प्रतीक रंगीन गुब्बारे आकाश में छोड़े गए। मंत्री श्री पटेल ने इस मौके पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीदों के परिवार जनों को शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।
समारोह में विधायक श्री प्रमोद कुमार शर्मा, कृषक कल्याण परिषद अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र शर्मा, पूर्व विधायक श्री जनकराम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राकेश कुमार वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री चितावर जायसवाल, जिला अध्यक्ष श्री हितेन्द्र ठाकुर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, जिला कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन, एसपी श्री आई.के एलेसेला, जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की, डीएफओ के.आर. बढ़ई, एडिशनल एसपी पीताम्बर पटेल सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *