मल्हार कूटेलाधान शिवनाथ एवं अरपा नदी का संगम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा, मस्तूरी के विकास की जवाबदारी नैतिक रूप से मेरी – अटल श्रीवास्तव
बिलासपुर ! मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गिधपुरी में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश्वर भार्गव के संयोजन में मरार पटेल समाज एवं गिधपुरी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने सम्मान समारोह आयोजित कर पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद, मछुवा बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेन्द्र धीवर, योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह का सम्मान किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नागेन्द्र राय, जिला पंचायत सदस्य राहुल सोनवानी, मल्हार नगर पंचायत अनिल कैवर्त्य, उपाध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी धर्मेश शर्मा, महामंत्री राकेश सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में मां शाकांबरी की प्रतिमा पर फूल-माला पूचा-अर्चना कर समाज प्रमुख रामायण पटेल, गुलाब पटेल, सरपंच ग्राम गिधपुरी बालाराम जांगड़े, सुभाष टण्डन, अमित पाण्डेय आदि ने अतिथियों का फूलमाला एवं बुके से स्वागत किया। अनोखा स्वागत इसलिए भी रहा कि पूरे ग्राम की महिला स्व-समूहों की महिलाओं, पंच, सरपंच एवं ग्रामीणों ने फूलों की वर्षा कर अतिथियों का स्वागत किया।
स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा कि मस्तूरी में सांसद और विधायक विपक्षी पार्टी के हैं, इसलिए मेरी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि मस्तूरी विधानसभा के विकास के लिए तत्पर रहूं, मैं लोकसभा का प्रत्याशी रहा और मस्तूरी विधानसभा के मतदाताओं ने मुझे लीड दिलाई थी, इसलिए भी मेरी नैतिक जवाबदारी है कि मस्तूरी के विकास हेतु जागरूक रहूं, मस्तूरी के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त करता हूं, जिनकी मेहनत के कारण बढ़त प्राप्त हुई थी, पर्यटन की दृष्टि से मस्तूरी में जहां अरपा और शिवनाथ का मिलन हुआ है, उस स्थल पर चतुर्भुज भगवान की प्रतिमा है, उसे विकसित करने का प्रयास करूंगा, वहीं ग्राम कूटेलाधाम जहां संत गुरूघासीदास की पुत्री की समाधि है, मल्हार की डिंडेश्वरी देवी एवं पुरातत्व विभाग को भी पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने हेतु प्रयास करूंगा, आज स्वागत सत्कार का मौका मुझे माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के द्वारा प्राप्त हुआ है, मैं उनका भी आभार व्यक्त करता हूँ।
जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक ने सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जिला सहकारी बैंक का दायित्व किसानों के हित में कार्य करने हेतु प्राप्त हुआ है, जोंधरा में सहकारी बैंक की नई शाखा बहुत जल्द प्रारम्भ की जायेगी और पहले से चल रही जिला सहकारी बैंक की शाखाओं में आधुनिकीकरण करते हुए एटीएम मशीन की सुविधा प्रदान की जायेगी। सहकारी समितियों में भी किसानों की बैठने की व्यवस्था शेड की व्यवस्था की जा रही है। कार्यक्रम को रविन्द्र सिंह, राजेन्द्र धीवर, अरूण सिंह चौहान, अभय नारायण राय ने भी संबोधित किया। संचालन एवं स्वागत भाषण राजेश्वर भार्गव ने किया, आभार प्रदर्शन ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नागेन्द्र राय ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जय महामाया समूह, महालक्ष्मी समूह, मां दुर्गा समूह केंवटाडीह, जय मां शारदा, जय मां गौरी जय मां शक्ति, जय मां वैष्णव, जय मां गायत्री गिधपुरी, बजरंग चंद्राकर, बेल्हाराम चंदेल, रामकुमार साहू, सुकृता खूंटे, संगीता मोईत्रा, बिंदू जायसी, राजेश डहरिया, रामेश्वर डहरिया, भान कोसले, गोविंदा यादव, घासीराम साहू, हीरा, गुलाब सिंह, कौशल जगत, मोहित टण्डन, ननकी साहू, अंजोर, रामचरण कोसले, बसंत,घसिया पाल, परदेशी साहू सहित मरार पटेल समाज के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।