पीजी उमाठे शाला प्रवेश में पहुंचे छत्तीसगढ़ हाऊसिंग बोर्ड के अध्यक्ष विधायक श्री जुनेजा
रायपुर, 02 अगस्त 2021/ रायपुर-शासन के दिशा-निर्देश के अनुसार 2 अगस्त से प्रारंभ हो रहें स्कूलों में शाला प्रवेश के कार्यक्रम में रायपुर उत्तर विधायक श्री कुलदीप जुनेजा शांति नगर स्थित पीजी उमाठे कन्या विद्यालय पहुँच कर बच्चों को तिलक लगाकर शाला में प्रवेश कराया।
यह कि कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान पूरे साल भर बच्चों को शिक्षा से वंचित हो पड़ रहा था। जिससे उन्हें काफी मानसिक रूप से परेशानी हो रही थी। जिसे देखते हुये राज्य सरकार ने गाइडलाइंस का पालन करते हुये शाला खोलने स्कूलों को निर्देशित किया। इसी कड़ी में रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में शाला प्रवेश का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। प्रमुख रूप से इस कार्यक्रम में विधायक व छत्तीसगढ़ हाऊसिंग बोर्ड के अध्यक्ष श्री कुलदीप जुनेजा एवं वार्ड पार्षद श्री कामरान अंसारी मौजूद थे, जहाँ उन्होंने बच्चों को कॉपी, पुस्तकें, मास्क, पेन वितरण कर उनका हौसला बढ़ाया। श्री जुनेजा ने पालकों से सावधानियां बरतने के साथ अपनी सहमति से बच्चों को विद्यालय में आने का आग्रह किया। इस पर सभी ने एकमत से अपने बच्चों को स्कूल भेजने की सहमति जताई। कार्यक्रम में पार्षद ने भी अपने सुझाव दिया। प्रमुख रूप से विद्यालय की प्राचार्य एवं गणमान्य गुरुजन व पालक जन उपस्थित थे।