प्राकृतिक आपदा पीड़ितों को 24 लाख रूपए की सहायता
रायपुर, 28 जुलाई 2021/ छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा विभिन्न आपदा पीड़ितों को जिला कलेक्टर के माध्यम से आर्थिक अनुदान सहायता स्वीकृत की जाती है। ऐसे ही 6 प्रकरणों में 24 लाख रूपए की आर्थिक सहायमा स्वीकृत की गई है।
राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत उत्तर बस्तर कांकेर के भानुप्रतापपुर तहसील के ग्राम नरसिंग की कुमारी बाई मंडावी और कांकेर तहसील के ग्राम कोदाभाट की तरन्नुम पटेल की सर्पदंश से तथा भानुप्रतापपुर तहसील के ग्राम सम्बलपुर के सत्यम जांगड़े और कोरर गांव की सगरी पटेल की आग में जलने से मृत्यु हो ने के कारण मृतकों के पीड़ित परिजनों को चार-चार लाख रूप्ए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। जांजगीर-चांपा जिले की पामगढ़ तहसील के ग्राम चुरतेला की शारदा देवी की आग में जलने से और तहसील मुख्यालय शिवरीनारायण की शांतिदेवी की मृत्यु पानी में डूब जाने से होने के कारण मृतकों के पीड़ित परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।