बॉलीवुड में शोक की लहर:दिग्गज अभिनेत्री जयंती का निधन

बॉलीवुड में शोक की लहर:दिग्गज अभिनेत्री जयंती का निधन

अभिनेत्री जयंती का निधन: दिग्गज अभिनेत्री जयंती का सोमवार को 76 वर्ष की आयु में बेंगलुरु में उम्र संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया (Actress Jayanthi passes away)। उन्होंने 1963 में कन्नड़ फिल्म जेनु गुडू के साथ अपने एक्टिंग की शुरुआत की और तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में एक एक्ट्रेस के रूप में उनके पास 500 से अधिक फिल्में उनके नाम पर है।

अभिनेत्री जयंती का निधन: बेटे ने दी मृत्यु की जानकारी

जयंती की मृत्यु की खबर उनके बेटे कृष्णा कुमार ने दी है। बेंगलुरु टाइम्स की खबर के मुताबिक़ कृष्णा कुमार ने कहा कि वह उम्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित थी और धीरे-धीरे ठीक हो रही थी, लेकिन आज उन्होंने आखिरी सांस ली। पिछले साल दिवगंत अभिनेत्री ने बेंगलुरु टाइम्स से बात करते हुए बताया था कि वह लॉकडाउन के दौरान हम्पी में फंसी हुई थी और समय का उपयोग प्रकृति और परिवेश में कर रही थीं और वायरल वीडियो कॉल के माध्यम से अपने साथियों के साथ समय बिताने के लिए भी समय निकाल रही थीं।

अभिनेत्री जयंती की उपलब्धियाँ

वह प्रमुख सुपरस्टारों की फिल्मों में अभिनय करने वाली डाउन साउथ की एक्ट्रेस में से एक थी। उन्होंने कई बड़ी फिल्मो में महत्वपूर्ण रोल निभाए है, जिनका नेतृत्व अभिनेता एनटी रामाराव, एमजी रामचंद्र, राजकुमार और रजनीकांत आदि ने किया था। पेडारायुडु, स्वाति किरणम, कोडमा सिंघम, जस्टिस चौधरी और कोंडावीती सिंघम जैसी सुपरहिट फिल्मों में उनके काम ने उन्हें तेलुगु दर्शकों के बीच पहचान दिलाई।

जयंती ने सात बार कर्नाटक राज्य फिल्म पुरस्कार और दो बार फिल्मफेयर पुरस्कार अपने नाम किया हैं। इसके अलावा वह कई अन्य पुरस्कार भी जीत चुकी हैं। उन्होंने अपने समय के फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले टॉप स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर किया था, और यहाँ तक की युवा कलाकारों के साथ भी काम किया था। जंयती ने हमेशा अपनी बेहतरीन एक्टिंग से स्क्रीन पर जलवा बिखेरा है। उनके निधन से साउथ सिनेमा को बड़ा नुकसान हुआ है ,और सभी ग़मज़दा है। कई बड़े सेलेब्रिटीज़ ने उनकी मृत्यु पर सोशल मीडिया के पर शोक व्यक्त किया है।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *