खाद्य मंत्री ने सरगुजा जिले के किसानों को यूरिया का तेजी से वितरण कराने के दिए निर्देश

खाद्य मंत्री ने सरगुजा जिले के किसानों को यूरिया का तेजी से वितरण कराने के दिए निर्देश

    रायपुर, 8 जुलाई 20121/ खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री अमरजीत भगत ने आज सरगुजा जिले को उर्वरक प्रदायक कंपनी द्वारा 108 मीटरिक टन यूरिया की आपूर्ति के बाद सोसायटियों के माध्यम से किसानों को इसका तत्परता से वितरण सुनिश्चित करने की निर्देश दिए है। मंत्री श्री भगत ने इस संबंध में सरगुजा कलेक्टर से दूरभाष पर चर्चा की और कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा उर्वरक प्रदायक कंपनियों को आंबटन के अनुसार शेष मात्रा की आपूर्ति तेजी से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

मंत्री श्री भगत ने बताया कि 10 जुलाई को अम्बिकापुर में यूरिया की एक रैक और पहुंचेंगी। सरगुजा जिले को इस रैक के माध्यम से 400 मीटरिक टन यूरिया की आपूर्ति चंबल फर्टिलाईजर कंपनी द्वारा की जाएगी। उन्होंने कलेक्टर सरगुजा को इसके लिए भी मार्कफेड, कृषि, सहकारिता के अधिकारियों एवं मैदानी अमले को अलर्ट करने तथा रैक पहुंचने के बाद तत्काल सोसायटियों में भण्डारण एवं किसानों को इसका वितरण सुनिश्चित कराने को कहा है।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *