निराश्रितों को 4-5 माह से नही मिल रहा पेंशन, पेंशनधारियों को समय पर पेंशन दिए जाने की मांग को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

निराश्रितों को 4-5 माह से नही मिल रहा पेंशन, पेंशनधारियों को समय पर पेंशन दिए जाने की मांग को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

हाशमी के नेतृत्व मे पेंशनधारी कलेक्टोरेट पहुचें

धमतरी/05 अगस्त 2019। अवैश हाशमी ने कहा कि सांसदो को जब तन्ख्वाह समय पर मिलता है तो बुजुर्गो एवं विधवा को निराश्रितों को भी समय मे पेंशन मिलना चाहिए। वृध्दा पेंशन ,विधवा पेंशन और निराश्रित पेंशनधारियों को 4-5 महिनों से निराशी पेंशन नही मिल रहा है।
चार-पांच माह से नही मिला निराश्रितों को पेंशन दिलवाने की मांग लेकर आज जनदर्शन मे छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष मोहम्मद अमज़द के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री अवैश हाशमी के नेतृत्व में पेंशनधारी पहुचें।
हाशमी ने अपर कलेक्टर बंजारे को बताया कि शहर के निराश्रित पेंशनधारियों को लगभग 4-5 माह से पेंशन नही मिल रहा है जिससे ये झुग्गी झोपड़ी गरीब बस्ती के लोग नगर निगम और बैंको के चक्कर काट कर दर-दर भटक रहे हैं। ये गरीब लोगों को समय पर पेंशन नही मिलने जरूरत की चीजें खरीदने और अस्वस्थ, बुजुर्गो को इलाज हेतु दवाई लेने तक के लिए मोहताज होना पड़ रहा है। ऐसी परेशानी हर 4-6 महिने मे इन पेंशन धारियों को उठाना पड़ता है। जबकि केंद्र शासन सांसदो को तन्ख्वाह और पूर्व सांसदो को पेंशन समय पर दे देती है इन गरीबों के साथ अन्याय क्यो? ऐसे अन्याय नही होना चाहिए, समय-समय पर इन गरीबों को भी पेंशन मिलना चाहिए ऐसी व्यवस्था करने की मांग को लेकर कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन सौंपने वालों मे झुग्गी झोपड़ी कांग्रेस प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व पार्षद अवैश हाशमी के साथ प्रदेश सह सचिव सुरेश बंजारे, पूर्व पार्षद नक्छेडूराम जगबेड़हा, श्याम बाई, कला बाई साहू, मालिक राम निर्मलकर, केदार बाई, शान्ति बाई, भागवती सतनामी, सुशीला यादव, हिरौदी यादव, शकुन यादव आदि भारी संख्या मे स्टेशनपारा औद्योगिक वार्ड वासी कलेक्टर जनदर्शन पहुचें ।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *