मुख्यमंत्री श्री बघेल एक जुलाई को पशुओं के रोका-छेका अभियान का करेंगे शुभारंभ
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और जल संसाधन विभाग की करेंगे समीक्षा
डॉक्टर्स डे के वर्चुअल कार्यक्रम में होंगे शामिल
रायपुर, 30 जून 2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 01 जुलाई को राजधानी रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में पूर्वान्ह 11.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित कार्यक्रम में खरीफ फसल की खुली चराई पर नियंत्रण के लिए रोका-छेका अभियान का शुभारंभ करेंगे। वे इसके पश्चात् दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और जल संसाधन विभाग के काम-काज की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल अपने निवास कार्यालय में ही शाम छह बजे से 7 बजे तक आयोजित डॉक्टर्स डे – वर्चुअल कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।