बाजारों और दुकानों को खोलने को लेकर रायपुर के कलेक्टर सौरभ कुमार ने नई गाडइलाइन जारी की
रायपुर। कोरोना संक्रमण का ग्राफ घटते ही राजधानी अनलाक हो गया है। बाजारों और दुकानों को खोलने को लेकर रायपुर के कलेक्टर सौरभ कुमार ने नई गाडइलाइन जारी की है। रायपुर शहर अब शाम 6 की जगह शाम 7 बजे तक अनलॉक रहेगा। शराब की दुकान भी शाम 7 बजे तक संचालित होंगे। शाम को दुकानें और बाजार बंद करने का वक्त एक घंटे के लिए बढ़ा दिया गया है। शाम 7 के बाद अगले दिन सुबह 6 बजे तक सब कुछ बंद रखने को कहा गया है।
नई गाइडलाइन के मुताबिक शहर में सभी दुकानें, सैलून, ब्यूटी पार्लर, स्पा, पार्क और जिम, शॉपिंग मॉल, ठेला-गुमटी, सुपर मार्केट, सुपर बाजार, फल और सब्जी मंडी, अनाज मंडी, शोरूम, क्लब और शराब की दुकानें खुली रहेंगी। चौपाटी जैसे तेलीबांधा, मोतिबाग, डीडी नगर, एनआईटी, शंकर के इलाकों में लोग स्ट्रीट फूड का लुत्फ नहीं ले पाएंगे इन पर प्रतिबंध लागू ही रहेगा।