253 पदों पर होगी टीचर से लेकर चौकीदार तक की संविदा भर्ती,आवेदन की आखिरी तारीख 24 जून, इस तरह करना होगा आवेदन
रायपुर के नए सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल में संविदा भर्ती की जा रही है। इसमें व्याख्यता, शिक्षक, सहायक शिक्षक व्याख्याता, व्यायाम शिक्षक, कंप्यूटर टीचर, प्रधान पाठक, से लेकर भृत्य (चपरासी) और चौकीदार जैसे कुल 253 पदों पर नौकरी दी जा रही है। भले ही ये नौकरी अस्थाई है मगर इनमें युवाओं की दिलचस्पी काफी है। स्वामी आत्मानंद विद्यालय नाम के इन स्कूलों में संविदा भर्ती के लिए 24 जून तक आवेदन स्वीकार होंगे। स्टाफ का सलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। ये लिखित परीक्षा 1 जुलाई को ली जानी है।
इन स्कूलों में मिलेगी नौकरी
इस साल रायपुर जिले में 6 इंग्लिश स्कूल खोले गए। इन माता बिन्नी बाई सोनकर अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय भाठागांव, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ट विद्यालय माना कैंप के अलावा कुरा धरसींवा, अभनपुर, आरंग और नेवरा में भी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले गए। इन स्कूलों में व्याख्यता, प्रधान पाठक, शिक्षक, सहायक शिक्षक, व्यायाम शिक्षक, सहायक ग्रेड-2, सहायक ग्रेड-3 समेत अन्य पदों की भर्ती होगी। प्रत्येक स्कूल में भृत्य को छोड़कर करीब 35-35 पद हैं। इसके अलावा पिछले साल खोले गए तीन स्कूल जैसे आरडी तिवारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमापारा, बीपी पुजारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजातालाब और शहीद स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फाफाडीह में करीब 13 पदों पर भर्ती होगी।
इस तरह करना होगा आवेदन
अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में संविदा भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे। 24 जून की शाम 5 बजे ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन को लेकर विस्तृत जानकारी रायपुर डीईओ की वेबसाइट https://deoraipur.com पर जारी की गई है।
सैलरी कितनी मिलेगी ?
सरकारी इंग्लिश स्कूलों में संविदा भर्ती के लिए मानदेय अच्छा है। व्याख्याता के लिए 38100 रुपए, शिक्षक 35400 रुपए, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला को 35400 रुपए, प्रधान पाठक मिडिल स्कूल को 38100 रुपए, सहायक शिक्षक 25300 रुपए, व्यायाम शिक्षक 35400 रुपए, कम्प्यूटर शिक्षक 35400 रुपए, ग्रंथपाल को 22400 रूपए, प्रयोगशाला सहायक और सहायक ग्रेड-2 को 25300 रुपए, सहायक ग्रेड-3 के लिए 19500 रुपए का मानदेय मिलेगा।
पिछले साल 20 हजार स्टूडेंट्स ने लिया था एडमिशन
मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने गुरूवार को मुंगेली में ऐसे ही एक स्कूल का वर्चुअल लोकार्पण किया था। उन्होंने बताया कि राज्य के गरीब से गरीब बच्चे को निजी स्कूलों की तरह सुविधाएं मिले, वे भी अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कर भावी प्रतियोगिताओं के लिए स्वयं को तैयार कर सकें, इसके लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की स्थापना की गई है। पिछले साल हमने राज्य में स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल बने। अब इस साल 119 और स्कूल शुरू किए जा रहे हैं। सत्र 2020-21 में 52 स्कूलों में कक्षा पहली से 12वीं तक 20 हजार से अधिक बच्चों ने प्रवेश लिया था। नये खोले जा रहे 119 स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।