पुल निर्माण में आ रही बाधा को दूर करने सभी विभागीय अधिकारियों के साथ महापौर एवम सभापति पहँचे तोरवा किया नाले का निरीक्षण
बिलासपुर/ गौरतलब है की सभापति शेख नजीरुदीन ने 4 दिन पूर्व तोरवा नाका नाले का निरीक्षण किया था और कहा था कि महापौर के निर्देशन में सभी अधिकारियों को लाकर समन्वय बनाने का कार्य करूंगा जिसके तहत आज सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे गांधी चौक से लाल खदान ओवरब्रिज तक की सड़क चौड़ीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है सब का प्रयास है कि बरसात से पहले निर्माण कार्य पूरा हो जाए
जगमाल चौक से गुरुनानक चौक तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य चूक द्वारा किया जा रहा है चौड़ीकरण के तोरवा पुराण चौक के पास नाला केऊपर सकरा पुल है जिसमे अनेक विभाग की पाइप लाइन डली है पीएचई सीवरेज अमृत मिशन पीडब्ल्यूडी नगर निगम की पाइप लाइन है । लोक निर्माण के अनुरोध पर आज दोपहर 12 बजे महापौर रामशरन यादव सभापति शेख नजीरुदीन प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय नाले के पास तोरवा पहुँचे । महापौर के निर्देश पर निगम के जल विभाग के अजय श्रीनिवासन, सीवरेज के सुरेश बरुआ, सीएसईबी से राजकुमार, ईई बीएसएनएल के महतो आदि उपस्थित हुए । महापौर और सभापति ने अधिकारियों को लोक निर्माण विभाग से समन्यव बनाकर काम करने कहा । महापौर ने निर्देशित किया पुल और सड़क का निर्माण भी हो और नगर निगम की पाइप लाइन भी डेमेज न हो । अधिकारियों ने सहमति जताई । महापौर के साथ एमआईसी सदस्य सदस्य राजेश शुक्ला अजय यादव थे ।