आपका ‘नया भारत’ तो ‘पुराने भारत’ के सामने शर्मिंदा करने वाला है मोदी जीः कांग्रेस
मोदी के सात साल, दुनिया में थू-थू और देश बेहाल
- मोदी जी चाहें तो तथ्यों और आंकड़ों के आधार पर खुली बहस कर लें
रायपुर/29 मई 2021। नरेंद्र मोदी जी 30 मई को प्रधानमंत्री के रूप में अपने सात साल पूरे कर रहे हैं। इन सात वर्षों के कामकाज पर टिप्पणी करते हुए प्रदेश कांग्रेस संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि 2014 और उसके बाद 2019 में नरेंद्र मोदी जी ने देशवासियों को सपने दिखाए और कहा कि 130 करोड़ भारतवासियों के लिए एक ‘नया भारत’ बनेगा लेकिन ज़मीनी हक़ीकत बताती है कि मोदी जी का ‘नया भारत’ तो दरअसल पुराने भारत की तुलना में शर्मिंदा करने वाला है और उससे बेहतर बिल्कुल नहीं है।
उन्होंने कहा है कि मोदी जी ने सात वर्षों में देश को ऐसी जगह पहुंचा दिया है जहां हर पैमाने पर भारत की छवि एक विफल राष्ट्र की तरह उभरी है और पूरी दुनिया में थू-थू हो रही है. दुनिया भर के प्रकाशनों में 2014 में जहां मोदी की छवि एक उम्मीद जगाने वाले व्यक्ति की थी, वही मोदी की छवि अब देश को समस्याओं और निराशा के गर्त में धकेलने वाले व्यक्ति में बदल चुकी है और वही प्रकाशन अब मोदी की नकारात्मक तस्वीर पेश कर रहे हैं.
प्रदेश कांग्रेस संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि 2019 के भाजपा के संकल्प पत्र में नरेंद्र मोदी जी ने कहा है कि 2014 से पहले वातावरण में निराशा थी, भ्रष्टाचार विकराल रूप ले चुका था और भारत की क्षमता पर संदेह किया जा रहा था। प्रदेश कांग्रेस संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि कांग्रेस की ओर से मोदी जी को खुली चुनौती है कि निराशा, भ्रष्टाचार और क्षमता सभी पर वे जब चाहें खुली चर्चा कर लें. आंकड़ों और तथ्यों के आधार पर तय हो जाएगा कि वह समय अच्छा था या मोदी जी के ‘अच्छे दिन’ बेहतर हैं. सच यह है कि मोदी जी के शासनकाल में देश की अर्थव्यवस्था से लेकर रोज़गार तक और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से महिला सुरक्षा तक हर पैमाने पर देश में बुरा हाल ही हुआ है.
भाजपा के संकल्प पत्र का हवाला देते हुए प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि यह पूरा दस्तावेज़ झूठ का पुलिंदा साबित हुआ है और जिन समस्याओं के समाधान की बात मोदी जी ने की थी वही अब भाजपा सरकार की समस्या बन गई है. उन्होंने कहा है, “मोदी जी ने लिखा है कि अब फ़ैसले कुछ चुनिंदा लोगों के निजी स्वार्थ की बजाय सभी भारतीयों के सार्वजनिक हित से प्रेरित होकर लिए जाते हैं. अगर मोदी जी का यह वाक्य सही है तो क्यों पूरी दुनिया देख रही है कि देश में गरीब और गरीब हो रहे है और संपत्ति सिर्फ़ अडानी और अंबानी की बढ़ रही है?” उन्होंने कहा है कि अगर दो ही उद्योगपतियों के हित में निर्णय नहीं हो रहे हैं तो माननीय राहुल गांधी जी के ‘हम दो हमारे दो’ कहने पर भाजपा नेताओं को तकलीफ़ क्यों होती है?
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि संकल्प पत्र में मोदी जी ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी और वंशवादी शासन का ज़िक्र किया था. लेकिन आज का सच यह है कि लाखों किसान पिछले छह महीने से दिल्ली की सीमा पर सरकार के खिलाफ आंदोलनरत हैं क्योंकि उनसे सबकुछ छिन जाने का डर सता रहा है और वंशवाद को कोसने वाली भाजपा के नेताओं के बेटे देखते ही देखते मालामाल हो रहे हैं, जैसे कि अमित शाह के बेटे जय शाह। ‘सबका साथ सबका विकास’ की बात करने वाली भाजपा सरकार के सात सालों में दरअसल विकास सिर्फ़ भाजपा और उनके नेताओं का सबके साथ हुआ है और जो हुआ है वह सबका विनाश है।