संग्राहकों को 405 करोड़ रूपए से अधिक की राशि भुगतान योग्य…कांकेर वनमंडल लक्ष्य का 84 प्रतिशत के साथ सबसे ऊपर
रायपुर, 19 मई 2021/ छत्तीसगढ़ में चालू वर्ष 2021 के दौरान अब तक 10 लाख 13 हजार 354 मानक बोरा तेन्दूपत्ता का संग्रहण हो चुका है, जो लक्ष्य 16 लाख 71 हजार 700 मानक बोरा का 60 प्रतिशत से अधिक है। इनमें तेन्दूपत्ता संग्राहकों को कुल भुगतान योग्य राशि 405 करोड़ 34 लाख रूपए है।
राज्य लघु वनोपज संघ से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जगदलपुर वन वृत्त के अंतर्गत चार विभिन्न वनमंडलों में लक्ष्य का 75 प्रतिशत से अधिक तेन्दूपत्ता का संग्रहण किया जा चुका है। इसी तरह कांकेर वनवृत्त के अंतर्गत 6 विभिन्न वनमंडलों में 71 प्रतिशत, दुर्ग वन वृत्त के अंतर्गत 4 वनमंडलों में 64 प्रतिशत तथा रायपुर वन वृत्त के अंतर्गत 4 वनमंडलों में 70 प्रतिशत तक संग्रहण हो चुका है। इसके अलावा वन वृत बिलासपुर के अंतर्गत 7 वनमंडलों में 59 प्रतिशत और सरगुजा वन वृत्त के अंतर्गत 6 वनमंडलों में लक्ष्य का 40 प्रतिशत तक तेन्दूपत्ता का संग्रहण कर लिया गया है। इनमें अब तक वनमंडल कांकेर के अंतर्गत लक्ष्य का सर्वाधिक 84 प्रतिशत तक तेन्दूपत्ता का संग्रहण हो चुका है। इसी तरह वनमंडल बीजापुर में 82 प्रतिशत, सुकमा में 78 प्रतिशत, गरियाबंद तथा पूर्व भानूप्रतापुर में 77 प्रतिशत तक संग्रहण कर लिया गया है।