छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली के कार्यक्रम में कहा – छत्तीसगढ़ को सुपोषित और स्वस्थ्य राज्य बनाने के लिए कटिबद्ध है हमारी सरकार

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली के कार्यक्रम में कहा – छत्तीसगढ़ को सुपोषित और स्वस्थ्य राज्य बनाने के लिए कटिबद्ध है हमारी सरकार

रायपुर/04 अगस्त 2019। दिल्ली के विज्ञान भवन में सुपोषण पर आयोजित संगोष्ठी में बतौर विशेष अतिथि अपनी बात रखते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कुपोषण बड़ी समस्या है। छत्तीसगढ़ सरकार इसके ख़िलाफ़ मजबूती से लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने कहा कि कुपोषण के खिलाफ संघर्ष में महिला और पुरुषों के बीच गैर बराबरी बड़ी बाधक है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार छत्तीसगढ़ को कुपोषण के चक्र से मुक्त कराकर सुविकसित, सुपोषित और स्वस्थ्य राज्य बनाने का सपना सच करने के लिए कटिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि किसानों के हित के लिए हमारी सरकार काम कर रही है। हमने हर बाजार में फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने की योजना बनाई है। इसके साथ ही यूनिवर्सल हेल्थ योजना लागू करने की दिशा में काम शुरु हो गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के कर्ज माफ किया। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार सबसे अधिक मूल्य पर धान और तेंदूपत्ता की खरीदी करती है।

CMO Chhattisgarh

@ChhattisgarhCMO

के खिलाफ लड़ाई में के बीच की गैर बराबरी एक बड़ी बाधा हैं । के मामले में इस गैर बराबरी को भी दूर करना होगा”- श्री @bhupeshbaghel
आज नई दिल्ली में @Outlookindia कुपोषण संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित कर रहे थे।

View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

खोज की जाए कि दूध और अंडा शाकाहारी है या मांसाहारी

अंडे को लेकर उन्होंने कहा कि मैं इस मंच के माध्यम से लोगों से सवाल करना चाहता हूं कि इस विषय पर खोज की जाए कि दूध और अंडा शाकाहारी है या मांसाहारी। उन्होंने यह भी कहा कि भोजन सिर्फ पेट भरने के लिए नहीं होना चाहिए। भोजन में पोषण के लिए जरूरी तत्व भी होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार गरीबों और आदिवासियों के लिए समर्पित है।

बीजेपी पर साधा निशाना

उन्होंने पूर्व की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 साल सत्ता में रहने के बाद भी गरीबी और कुपोषण पर जितनी सफलता मिलनी चाहिए थी वो नहीं मिली।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *