केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर पुलिस लाइन में बीजापुर नक्सली घटना में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की
रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को जगदलपुर पुलिस लाइन में बीजापुर नक्सली घटना में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
उल्लेखनीय है कि गृह मंत्री अमित शाह जगदलपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं। इसके बाद अमित शाह बीजापुर के बासागुड़ा जाएंगे और वहां जवानों से मुलाकात करेंगे। साथ ही वे बासागुड़ा के सीआरपीएफ कैम्प में केंद्रीय सुरक्षा बल और राज्य पुलिस के आला अधिकारियों की बैठक लेंगे। नक्सलियों को उनके गढ़ में घुसकर खत्म की रणनीति बनाई जा रही है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए थे। वहीं 31 जवान घायल हो गए, जबकि एक जवान अबतक लापता है।
शनिवार को लगभग 2 बजे सुकमा-बीजापुर के सीमा पर सुकमा जिले के जगरगुंड़ा थाना क्षेत्र के जोनागुड़ा ग्राम के समीप नक्सलियों की PLGA बटालियन तथा तर्रेम के सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गयी जो 3 घंटे से अधिक समय तक चली थी।