पीएम मोदी कल करेंगे मुख्यमंत्रियों से वार्ता
नई दिल्ली। महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और कर्नाटक में कोरोना ने जैसा तांडव मचाया है, उससे देश की आबोहवा बुरी तरह से प्रभावित हो गई है। हर दिन तेजी से बढ़ते नए संक्रमितों के आंकड़े और मौतों की संख्या ने पूरे देश में खौफ पैदा कर दिया है। महाराष्ट्र के कई हिस्सों में लाॅकडाउन के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी लाॅकडाउन की शुरुआत हो चुकी है। प्रदेश के बेमेतरा में लाॅक डाउन हो चुका है, तो दुर्ग में दो दिनों बाद लाॅक डाउन हो जाएगा।
प्रदेश की राजधानी रायपुर का हाल भी बदतर है, लेकिन जिला प्रशासन अब भी किसी बात के इंतजार में है, जिसकी वजह से लाॅक डाउन की घोषणा लंबित है। जबकि प्रतिदिन के आंकड़े लोमहर्षक हो चुके हैं। राजधानी रायपुर में पूर्व के तमाम आंकड़े ध्वस्त हो चुके हैं, तो नए आंकड़ों के साथ स्थिति भयावह हो चुकी है।
पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में बिगड़ते हालात को देखते हुए सीएम शिवराज ने पहले ही भोपाल, इंदौर और जबलपुर में लाॅक डाउन कर दिया है, वहीं संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए तत्काल निर्णय लिए जा रहे हैं, जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ के मुकाबले मध्यप्रदेश में प्रतिदिन मिलने वाले नए मरीजों और मौतों की संख्या का आंकड़ा आधा है, जबकि क्षेत्रफल और आबादी के नजरिए से मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ से तीन गुना वृहद है।
बहरहाल वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए PM नरेन्द्र मोदी ने रविवार को सर्वाधिक प्रभावित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों की एक आवश्यक बैठक बुलाई है, जिसमें हालात को लेकर गंभीर वार्ता की जाएगी और दिशा निर्देश के साथ व्यवस्थाओं पर बात होगी।