राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद से ठंडी पड़ी कांग्रेस हलचल तेज हो गई है। खबर है कि संसद का मौजूदा सत्र खत्म होते ही कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई जाएगी और नए अध्यक्ष का चयन किया जाएगा। यह बैठक 10 अगस्त को भी हो सकती है। इसमें राहुल का इस्तीफा स्वीकार कर कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष चुने जाने की उम्मीद की जा रही है।

राहुल गांधी के उत्तराधिकारी के तौर पर जिन आठ चेहरों की पार्टी के गलियारों में चर्चा है, उसमें पांच दलित समुदाय से हैं। मुकुल वासनिक और मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ दलित समुदाय के इन पांच चेहरों में सैलजा भी एक हैं जो इस समय राज्यसभा की सदस्य हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ में एक और नया नाम पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा का जुड़ गया है। उनका नाम संभावितों की सूची में आने से साफ है कि पार्टी नए अध्यक्ष के चयन में सामाजिक समीकरणों से जुड़ी सियासत पर भी गंभीरता से गौर कर रही है।