जल जीवन मिशन की केन्द्रीय टीम ने संचालित कार्यों की समीक्षा की

जल जीवन मिशन की केन्द्रीय टीम ने संचालित कार्यों की समीक्षा की
रायपुर, 23 मार्च 2021/ जल जीवन मिशन छत्तीसगढ़ संचालक श्री एस. प्रकाश की अध्यक्षता में आज नीर भवन में भारत सरकार, जल शक्ति मंत्रालय, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, नई दिल्ली की केन्द्रीय टीम ने एस.डब्ल्यू.एस.एम. तथा पी.एच.ई. के अधिकारियों के साथ रायपुर जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की।
समीक्षा बैठक में जल जीवन मिशन के कार्यों और मैदानी क्षेत्रों में उसके क्रियान्वयन के लिये गठित जल जीवन मिशन टीम में वरिष्ठ ढॉचा विशेषज्ञ श्री मनोज गुप्ता, वित्तीय प्रबंधन एवं निरीक्षण विशेषज्ञ श्री मोहित रंगानी, ग्रामीण ढांचा विशेषज्ञ श्री एकलव्य मिश्रा, वित्तीय प्रबंधन एवं निरीक्षण विशेषज्ञ श्री प्रशांत कुमार, ग्रामीण ढांचा विशेषज्ञ श्री अनिल कम्बोज, पेयजल सलाहकार सुश्री स्पूर्थी कोलीपका शामिल थे। इस बैठक में जल जीवन मिशन के डी पी आर स्वीकृति, उनकी निविदाएं एवं क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा की गई। चर्चा के दौरान अब तक किए गए कार्यों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति तथा आगामी वर्षों के लिये वित्तीय आवश्यकताओं की जानकारी ली गई। बैठक के पश्चात केन्द्रीय टीम रायपुर, दुर्ग एवं महासमुंद जिला में संचालित जल जीवन मिशन के कार्यों के निरीक्षण और निगरानी के लिये रवाना हुई।
जल जीवन मिशन की छह सदस्यीय केन्द्रीय टीम 23 मार्च से 26 मार्च तक छत्तीसगढ़ राज्य के भ्रमण पर है, इस टीम के साथ सुश्री स्वेता पटनायक स्वच्छता विशेषज्ञ और श्रीमती विराजा के सतपथी यूनीसेफ भी रहेंगी। इस दौरान संबंधित जिलों के कलेक्टर और अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के साथ बैठक कर जिले की विलेज एक्शन प्लान, डिस्ट्रीक्ट एक्शन प्लान और निविदाओं के बारे में विस्तृत जानकारी लेंगे। इसके पश्चात जिले के चिन्हित ग्रामों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत किये गये कार्यों का निरीक्षण करेंगे और आगामी 26 मार्च को जिलों में निर्मित जिला एवं उपखण्डीय स्तरीय प्रयोगशाला का भी निरीक्षण करेंगे। केन्द्रीय टीम द्वारा राज्य स्तरीय जल जीवन मिशन के अधिकारियों, मिशन संचालक एवं सचिव को निरीक्षण किये गये कार्यों की अद्यतन स्थिति से अवगत कराएंगे और कार्यांे में तेजी लाने के लिए चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *