रोड सेफ्टी सीरीज कोरोना की वाहक बन रही

रोड सेफ्टी सीरीज कोरोना की वाहक बन रही

रायपुर/16 मार्च 2021। रोड सेफ्टी सीरीज कोरोना की वाहक बन रही है । मैचों में बढ़ रही भीड़ चिंता को बढ़ा रहा भारत के मैचों में दर्शकों की संख्या मैदान की कुल क्षमता के 90 प्रतिशत तक हो रही है । एक ओर जहां 20-20 सीरीज में बिना दर्शकों के खेलने का निर्णय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने लिया है वही रायपुर में चलने वाले रोड सेफ्टी सीरीज में परिवहन विभाग बेतहाशा भीड़ एकत्रित कर रहा । कुछ अधिकारी पक्ष-विपक्ष के नेताओ की चमचागिरी में सारे नियम कायदों को ताक पर रख कर पास बांट रहे। एक भाजपा का नेता जो खेल संघो की राजनीति करता है, बताते है कार्पोरेट बॉक्स में उसके बिना मर्जी के कोई नही जा सकता वीआईपी बॉक्स में खान-पान के ठेके के भी पास है । यह तथाकथित नेता खुद को नई सरकार का सबसे करीबी लोगों में एक बताता है । उसने परिवहन विभाग के लोगो को कहा है कुछ भी हो जाय चाहे कितने भी केस बढ़ जाये जब तक सीरीज नही खत्म होगी कोई एक्शन नही होगा। मैच में भीड़ बढ़ने की चिंता करने की जरूरत नही।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *