देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 14,989 नए मामले सामने आए और 98 मरीजों ने तोड़ा दम
नई दिल्ली/रायपुर। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 14,989 नए मामले सामने आए और 98 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,11,39,516 हो गई है। इनमें से 1,57,346 लोगों को इस वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,70,126 हो गई है। एक दिन की गिरावट के बाद सक्रिय मामले फिर बढ़े हैं। बीते दिन ठीक हुए 13,000 से अधिक मरीज कोरोना वायरस के संक्रमण को हराकर ठीक होने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 13,123 मरीज ठीक हुए।
इसी के साथ महामारी को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 1,08,12,044 हो गई है। देश की रिकवरी रेट 97.07 प्रतिशत है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में देशभर में 7,85,220 टेस्ट किए गए। महामारी की शुरुआत से अब तक देश में लगभग 21.84 करोड़ कोरोना वायरस टेस्ट किए जा चुके हैं। अगर सबसे अधिक प्रभावित राज्यों पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में अब तक 21,69,330 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 52,238 लोगों की मौत हुई है। दूसरे सर्वाधिक प्रभावित राज्य केरल में अब तक 10,64,279 लोगों को संक्रमित पाया गया है और 4,226 मौतें हुई हैं। 9,52,037 मामलों और 12,343 मौतों के साथ कर्नाटक और 8,90,080 मामलों और 7,169 मौतों के साथ आंध्र प्रदेश अगले दो सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं।