भारत में एक एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले सामने आने लगे हैं
नई दिल्ली। भारत में एक एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले सामने आने लगे हैं। वही देश में 1 दिन में कोविड-19 के 13742 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 110 30176 हो गई है। इनमें से एक करोड़ सात लाख 26 हजार सात सौ दो लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह 8:00 बजे जारी अधतन आंकड़ों के अनुसार वायरस से पिछले 24 घंटे में 104 और लोगों की मौत हुई, जिससे मृतको की संख्या बढ़कर 156567 हो गई। आंकड़ो के अनुसार कुल एक करोड़ सात लाख 26 हजार सात सौ दो लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 97.25% हो गई। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.42 प्रतिशत है।
जानकारी के मुताबिक देश में अभी 146907 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.33% है।