कोरोना के बढ़े खतरे के बीच महाराष्ट्र के कई जिलों में लॉकडाउन का ऐलान

कोरोना के बढ़े खतरे के बीच महाराष्ट्र के कई जिलों में लॉकडाउन का ऐलान

21 फरवरी 2021। कोरोना के बढ़े खतरे के बीच महाराष्ट्र के कई जिलों में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है। बीएमसी ने पहले ही 1305 इमारतों को सील कर दिया है. वहीं अमरावती शहर और अचलपुर शहर में सात दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. इन इलाकों में बड़ी संख्या में कोरोना मरीज सामने आए हैं. इस दौरान जिले में केवल आवश्यक सेवाओं के संचालन की अनुमति रहेगी.

अमरावती डिवीजनल कलेक्टर ने रविवार को अमरावती (Amravati), अकोला (Akola), बुलढाना, वाशिम, यवतमाल में सात दिनों के लिए लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. ये पाबंदियां आगामी 1 मार्च तक जारी रहेंगी. शादियों में केवल 25 लोगों के शामिल होने की अनुमति है. वहीं, निजी दफ्तरों में केवल 15 फीसदी कर्मचारियों को आने की इजाजत दी गई है. साथ ही स्कूल-कॉलेज भी बंद रहेंगे.

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *