धान का उठाव एवं चावल जमा करने में लापरवाही पर दो राईस मिल काली सूची में दर्ज
रायपुर, 19 फरवरी 2021/ जशपुर जिले के विकासखंड पत्थलगांव के द्वारिका फूड्स जोराडोल एवं भूमि राईस मिल इंजको द्वारा धान का उठाव एवं चावल जमा नहीं करने के कारण इन दोनों राईस मिलों को जशपुर कलेक्टर श्री महादेव कावरे द्वारा काली सूची में दर्ज किया गया है। खाद्य अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार द्वारिका फूड्स को जारी 24 हजार क्ंिवटल धान उठाव की अनुमति के एवज में केवल 560 क्ंिवटल धान का उठाव किया गया है। भूमि राईस मिल को 24 हजार क्ंिवटल धान उठाव की अनुमति के एवज में अब तक धान का उठाव ही नहीं शुरू किया है। इन मिलों द्वारा मिलिंग क्षमता का क्रमशः केवल 3 एवं 0 प्रतिशत का उपयोग किया गया, इस कारण दोनों राईस मिलों पर कलेक्टर द्वारा दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए उन्हें काली सूची में दर्ज किया गया है साथ ही कस्टम मिलिंग वर्ष 2020-21 में द्वारिका फूड्स जोराडोल को एवं भूमि राईस मिल इंजको को जारी अनुमति को निरस्त कर दिया गया है।