लखीराम ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का भव्य एवं रंगारंग समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का कार्यक्रम सपन्न

लखीराम ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का भव्य एवं रंगारंग समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का कार्यक्रम सपन्न

बिलासपुर/ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का भव्य एवं रंगारंग समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का कार्यक्रम सपन्न, लखीराम ऑडिटोरियम में संध्या 6:00 बजे श्रीमान पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री प्रशांत अग्रवाल के सानिध्य में प्रारंभ हुआ।

कार्यक्रम के प्रारंभ में पुलिस बैंड द्वारा एवं पुष्प गुच्छ द्वारा अतिथियों का स्वागत किया जिसके उपरांत विधिवत दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम संपन्न हुआ।

पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के कार्यक्रम के विभिन्न गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया समापन कार्यक्रम के अतिथि श्री प्रेम प्रकाश शर्मा (क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी) व श्री प्रभाकर पांडे (आयुक्त नगर निगम) उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम संपन्न हुआ।

अपने उद्बोधन में श्री प्रशांत अग्रवाल बिलासपुर कहा आज के कार्यक्रम में के नुक्कड़ नाटक हुआ निश्चित रूप से वह बहुत ही प्रभावपूर्ण जागरूकता लाने वाला है, जैसा कि हर साल दुर्घटनाओं में वृद्धि हो हम सभी प्रयास करते हैं कि दुर्घटना में मृत्यु ना हो, उसके बावजूद भी समाज में हेलमेट नही पहनना ,वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाना एवं युवाओं में तेज गति से मोटरसाइकिल चलाना ओवरटेक करना जिससे दुर्घटना होती हैं हमने इस राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सभी स्तरों में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम किए हैं एवं रोड इंजीनियर सुधार करने की पूरी कोशिश है हम सभी के जागरूकता से दुर्घटना रोकी जा सकती है हम सदियों को नियम का पालन करना चाहिए यदि हम सभी नियमों का पालन करेंगे तो सिग्नल में यातायात के जवान लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी इसी जागरूकता के अंतर्गत हमारी पूरी कोशिश रही है इस माह भर यातायात की जागरूकता नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिताएं प्रचार-प्रसार एवं ब्लैक स्पॉट दुर्घटना घटित स्थानों पर भी जागरूकता लाने का पूरा प्रयास रहा है , एनसीसी स्काउट गाइड एवं ट्रैफिक सड़क सुरक्षा समिति सभी का राष्ट्रीय सुरक्षा माह में योगदान रहा है

श्री प्रभाकर पांडे आयुक्त नगर निगम ने यातायात सड़क सुरक्षा माह के ) आयोजन पर बधाई देते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली अपेक्षित सुधार परीलक्षित होने तथा निकट भविष्य में बिलासपुर यातायात व्यवस्था में गुणोत्तर सुधार की जानकारी देते हुए कहा कि यह एक स्मार्ट सिटी ग्रुप में अलग ही पहचान ट्रैफिक के दृष्टिकोण से भविष्य में होगा

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री प्रेम प्रकाश शर्मा अपने उद्बोधन में वर्तमान समय के अनुरूप यातायात के नए प्रावधानों तथा विशेषकर परमिट फिटनेस की प्रक्रिया के सरल एवं सहज बनाए जाने की जानकारी देते हुए बताया कि परमिट फिटनेस की अब ऑनलाइन व्यवस्था को और सरल किया गया है तथा पूर्व की अपेक्षा अब वाहन स्वामी द्वारा आसानी से इसे प्राप्त किया जा सकता है इसी प्रकार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान यातायात पुलिस के साथ परिवहन विभाग की सहभागिता से किए गए कैंप एवं विभिन्न आयोजनों की भी उन्होंने उन्होंने संक्षिप्त जानकारी दी

समापन कार्यक्रम में स्कूल के छात्र स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों छात्र-छात्राओं को बिलासपुर पुलिस की तरफ से सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया।

यातायात पुलिस के लगन शील मेहनती अधिकारियों एवं जवानों उपनिरीक्षक उमा शंकर पांडे ,आरक्षक शैलेंद्र सिंह ठाकुर,आर0 सैयद जावेद अली अन्य अधिकारियों कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

समापन कार्यक्रम के अंत में श्री सत्यम पांडे उप पुलिस अधीक्षक यातायात ने आभार व्यक्त किया एवं इस समापन कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय ध्रुव, समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारी एवं यातायात पुलिस के श्री एस एक्का श्री अरविंद किशोर खलखो जिला रोड सेफ्टी सेल के उपनिरीक्षक श्री उमा शंकर पांडे समस्त यातायात के अधिकारी गण व सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य श्री मुकुंद शर्मा श्री अब्दुल हमीद, कुमारी अनु कश्यप, आरजे फिजा, आरजे संस्कृति, आरजे नूपुर लेफ्टिनेंट आशीष शर्मा, श्रीमती निवेदिता सरकार श्री उत्पल नयन शर्मा श्री अतीश पाल श्री राजकुमार सुखवानी उपस्थित रहे।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *