रायपुर/अगस्त 2019। साल 2019 के लिए एशिया का नोबेल माने जाने वाले रेमन मैग्सेसे पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है। इस साल इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड के लिए 5 लोगों को चुना गया है, जिसमें भारत से रवीश कुमार भी शामिल हैं। पत्रकारिता जगत में अपनी अलग पहचान बना चुके पत्रकार रवीश कुमार को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। बता दें कि रवीश कुमार यह पुरस्कार पाने वाले 11वें भारतीय पत्रकार हैं।
रवीश कुमार के अलावा म्यांमार के को.सी. विन, थाइलैंड की अंगहाना नीलपाइजित, फिलिपींस के रमेंड और दक्षिण कोरिया के किम जोंग की को भी मैग्सेसे अवॉर्ड देने की घोषणा की गई है। इसके पहले 2007 में पी साईनाथ को पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए मैग्सेसे पुरस्कार मिला था।