केन्द्रीय बजट को लेकर कितनी बार सफाई देंगे भाजपा के नेता, को-वैक्सीन को लेकर गलत बयानी कर रहे हैं नेता प्रतिपक्ष -प्रवक्ता राय
केन्द्रीय बजट को-वैक्सीन को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश महामंत्री भूपेन्द्र सवन्नी ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता की और मोदी गाथा का वाचन किया, प्रेस वार्ता के दौरान केन्द्रीय बजट को लेकर कही गई बातों एवं को-वैक्सिन के विषय में स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव जी के ऊपर लगाये गये आरोपों का जवाब देते हुए प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक से पूछा कि केन्द्रीय बजट को लेकर आप सहित भाजपा के नेता जनता के सामने सफाई देने क्यों आ रहे हैं, गत दिनों केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी रायपुर में आकर सफाई दे गये और आज नेता प्रतिपक्ष बिलासपुर में सफाई दे रहे हैं, केन्द्रीय बजट पूरी तरह से जन विरोध, गरीब विरोधी एवं हम-दो, हमारे दो के लिए बनाया गया था, बजट में चर्चा के दौरान संसद में कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों ने बजट को खोखला एवं महंगाई बढ़ाने वाला बताया। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि पत्रकार वार्ता के दौरान धरमलाल कौशिक एवं भूपेन्द्र सवन्नी छत्तीसगढ़ की बिलासपुर की जनता को बताना चाहिए था कि पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दाम प्रतिदिन क्यों बढ़ रहे हैं, घोषणा पत्र एवं चुनावी नारा अच्छे दिन कब आयेगा, 2 करोड़ बेरोजगारों को रोजगार कब मिलेगा, किसानों के आंदोलन को सम्मान देते हुए तीनों किसान विरोधी बिल कब वापस होंगे, अगर इन बातों का जवाब जनता के बीच धरमलाल कौशिक जी देते, तो जनता के ऊपर अहसान करते। आत्म निर्भर भारत की बात करने वाले केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण, भारत के प्रधानमंत्री की जिद्द के कारण गरीब और गरीब हो रहा है और अड़ानी-अम्बानी के हवाले देश के एयरपोर्ट, देश के रेल्वे, देश का दूरसंचार, देश के अधिकतर राष्ट्रीय बैंक, एलआईसी जैसी संस्थायें की जा रही है। छत्तीसगढ़ को इस केन्द्रीय बजट से कुछ नहीं मिला, निराशा हाथ लगी, वहीं बिलासपुर के रेलवे जोन को भी एक भी नई गाड़ी प्राप्त नहीं हुई, उल्टे कोरोना का नाम लेकर पैसेंजर गाड़ियों को बंद रखा गया है, स्पेशल के नाम दुगुना भाड़ा वसुला जा रहा है, छत्तीसगढ़ की जनता को माननीय उच्च न्यायालय में याचिका लगाकर ट्रेन चलाने की मांग करनी पड़ रही है। हवाई सेवा केन्द्र सरकार तब देती है, जब बिलासपुर के नागरिक लगातार 265 दिनों तक आंदोलन करते हैं। इन सभी बातों का जवाब धरमलाल कौशिक जी को देना चाहिए था।
वैक्सीन को लेकर धरमलाल कौशिक ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री की बातों को दोहराया, कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन का यह कहना कि को-वैक्सीन का उपयोग नहीं करना, छत्तीसगढ़ के लोगों का दुर्भाग्य है, उसी बयान को आज नेता प्रतिपक्ष दोहरा रहे थे, छत्तीसगढ़िया होकर छत्तीसगढ़ीयों की चिंता करने के बजाये दवाई कंपनी के साथ खड़ा होना यह उजागर करता है कि नेता प्रतिपक्ष केवल केन्द्रीय मंत्रियों के तोते की तरह काम रहे हैं। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव ने स्पष्ट कहा है कि कोविसील्ड वैक्सीन का हम पूरी तरह से उपयोग करेंगे, लेकिन को-वैक्सीन का उपयोग थर्ड फेज के ट्रायल के बाद ही करेंगे, छत्तीसगढ़ की सरकार अपने बल पर छत्तीसगढ़ में कोरोना का मुकाबला करती रही और आज भी वैक्सीन को लेकर पूरी तरह से सजग है, केन्द्र सरकार के मंत्री सरकारों को धमकाने का काम बंद करे। किसान आंदोलन और किसानों के पक्ष में प्रेस वार्ता में एक भी शब्द नेता प्रतिपक्ष ने नहीं कहा। भाजपा की छत्तीसगढ़ प्रभारी छत्तीसगढ़ में उपस्थित हैं, उनको दिखाने के लिए मोदी गाथा का वाचन आज प्रेस वार्ता के माध्यम से नेता प्रतिपक्ष एवं प्रदेश महामंत्री ने किया।